रेड जोन में शामिल जनपदों में शुरू होगा मूल्यांकन का काम' मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत 19 जनपदो में जांची जाएगी कापियां' 19 मई से शिक्षक जांचेंगे उत्तर पुस्तिकाएं'

"रेड जोन में शामिल जनपदों में शुरू होगा मूल्यांकन का काम'


मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत 19 जनपदो में जांची जाएगी कापियां'


19 मई से शिक्षक जांचेंगे उत्तर पुस्तिकाएं'


 लखनऊ उत्तर प्रदेश के रेड जोन वाले जिलों में भी यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होने जा रहा है। शासन ने प्रदेश के ऐसे 19 जिलों में 19 मई से मूल्यांकन शुरू कराने के सशर्त आदेश दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने शुक्रवार को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद व समस्त जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि इन जिलों के कंटेनमेंट जोन में स्थित केंद्रों पर मूल्यांकन न कराया जाए। साथ ही कंटेनमेंट जोन में रहने वाले परीक्षकों को भी मूल्यांकन में न बुलाया जाए। 


 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण घोषित लॉकडाउन में यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट प्रभावित न होने पाए और जल्द रिजल्ट जारी हो जाए, उसके मद्देनजर कॉपियों के मूल्यांकन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पांच मई से कोरोना वायरस के तहत घोषित प्रदेश के ग्रीन व ऑरेंज जोन वाले जिलों में मूल्यांकन चल रहा है। अब रेड जोन के 19 जिलों आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संतकबीरनगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा और बरेली में भी मूल्यांकन किया जाएगा। ग्रीन जोन के जिलों में 25 मई तक मूल्यांकन पूरा करने के निर्देश हैं । भावना की पुकार संवाददाता