पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दाम तत्काल सरकार को वापस लेने चाहिए : शुभम यादव (प्रदेश सचिव प्रसपा) 

 


 पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दाम तत्काल सरकार को वापस लेने चाहिए : शुभम यादव (प्रदेश सचिव प्रसपा) 


मीडिया प्रभारी/ प्रदेश सचिव शुभम यादव ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दामों को तत्काल सरकार को वापस लेने चाहिए जहां एक और कोरोना महामारी के कारण लोग आर्थिक तंगी से बुरी तरह जूझ रहे हैं ऐसी स्थिति में सरकार को पेट्रोल-डीजल व अन्य चीजों पर राहत देनी चाहिए ना कि इस आर्थिक तंगी में पेट्रोल व डीजल के दामों को बढ़ाना चाहिए|  वर्तमान समय में जहां सभी लोग अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हैं और सरकार से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं वही ऐसी स्थिति में पेट्रोल व डीजल पर महंगाई बढ़ाकर आम जनता पर दोहरी मार की गई है ऐसे समय में कीमतों में वृद्धि अति निंदनीय है| 


महंगे डीजल के कारण जहां एक ओर किसान प्राकृतिक आपदा की मुसीबत के कारण पहले से ही कमजोर हो चुका है वहां डीजल के दामों में बढ़ोतरी से किसान की आर्थिक स्थिति पूरी तरीके से बदतर हो जाएगी वर्तमान समय में किसानों को अपने खेतों में गेहूं की कटाई जुताई एवं अन्य खेती संबंधित कार्यों को करना है ऐसे में इस बढ़ी हुई कीमतों से किसान को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है| इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है|