पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दाम तत्काल सरकार को वापस लेने चाहिए : शुभम यादव (प्रदेश सचिव प्रसपा) 

 


 पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दाम तत्काल सरकार को वापस लेने चाहिए : शुभम यादव (प्रदेश सचिव प्रसपा) 


मीडिया प्रभारी/ प्रदेश सचिव शुभम यादव ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दामों को तत्काल सरकार को वापस लेने चाहिए जहां एक और कोरोना महामारी के कारण लोग आर्थिक तंगी से बुरी तरह जूझ रहे हैं ऐसी स्थिति में सरकार को पेट्रोल-डीजल व अन्य चीजों पर राहत देनी चाहिए ना कि इस आर्थिक तंगी में पेट्रोल व डीजल के दामों को बढ़ाना चाहिए|  वर्तमान समय में जहां सभी लोग अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हैं और सरकार से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं वही ऐसी स्थिति में पेट्रोल व डीजल पर महंगाई बढ़ाकर आम जनता पर दोहरी मार की गई है ऐसे समय में कीमतों में वृद्धि अति निंदनीय है| 


महंगे डीजल के कारण जहां एक ओर किसान प्राकृतिक आपदा की मुसीबत के कारण पहले से ही कमजोर हो चुका है वहां डीजल के दामों में बढ़ोतरी से किसान की आर्थिक स्थिति पूरी तरीके से बदतर हो जाएगी वर्तमान समय में किसानों को अपने खेतों में गेहूं की कटाई जुताई एवं अन्य खेती संबंधित कार्यों को करना है ऐसे में इस बढ़ी हुई कीमतों से किसान को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है| इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है|


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
कोरोना से जंग की तैयारी में जुड़े, दिल्ली के तीन और प्राइवेट अस्पताल।
Image
फिर से एक और गवर्नर बदलने की नौबत आ गई है। RBI से सरकार फिर से 45 हज़ार करोड़ माँग रही है! इसके पहले 2.80 लाख करोड़ RBI से छीन चुकी है, 50 हज़ार करोड़ का राज्यों का GST भी नही लौटा रही। क्रोनोलोजी यहां है
Image