केजीएमयू की जांच में चीन और कोरिया की कोरोना किट फेल. ट्रॉयल के लिए आई इन किट का इस्तेमाल भर्ती मरीजों की जांच में किया गया,

लखनऊ


केजीएमयू की जांच में चीन और कोरिया की कोरोना किट फेल.


ट्रॉयल के लिए आई इन किट का इस्तेमाल भर्ती मरीजों की जांच में किया गया,


पॉजिटिव मरीजों को किट ने नेगेटिव करार दिया,जबकि बाद में एलाइजा जांच में मरीज पॉजिटिवि मिले,


केजीएमयू ने दोनों देशों की किट को चलन में लाने की मान्यता नहीं दी,


आईसीएमआर ने केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को कोविड-19 जांच में इस्तेमाल होने वाली किट को मंजूरी व सत्यापन के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में चिन्हित किया है।


Bhavna Ki Pukar संवाददाता