जानिए किस जोन में आता है आपका इलाका, क्या मिलेंगी सहूलियतें

LOCKDOWN 3.0: जानिए किस जोन में आता है आपका इलाका, क्या मिलेंगी सहूलियतें


Lockdown 3.0: जानिए किस जोन में आता है आपका इलाका, क्या मिलेंगी सहूलियतें
ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन के दौरान राहत मिलेगी लेकिन रेड जोन में सख्ती जारी रहेगी.
   
ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन के दौरान राहत मिलेगी लेकिन रेड जोन में सख्ती जारी रहेगी.
नई दिल्ली: देशभर में 2 हफ्तों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाया गया है. 3 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. यह दूसरा मौका है जब लॉकडाउन बढ़ाया गया है. कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण के हिसाब से पूरे देश को 3 हिस्सों में ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में 319 और ऑरेंज जोन में 284 जिले हैं. दिल्ली, मुंबई कोलकाता, अहमदाबाद सहित 130 जिले रेड जोन में हैं. ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन के दौरान राहत मिलेगी लेकिन रेड जोन में सख्ती जारी रहेगी. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपका इलाका कौन से जोन में आता है. 


सबसे पहले बात देश के उन 130 जिलों की जो रेड जोन में हैं. 


उत्तर प्रदेश के रेड जोन में आने वाले जिले: 
लखनऊ, आगरा, कानपुर,  सहारनपुर,  बुलंदशहर,  मेरठ,  राय बरेली,  मुरादाबाद,  गौतम बुद्धनगर,  गाजियाबाद,  मथुरा,  बरेली,  वाराणसी,  अलीगढ़,  वाराणसी,  बिजनौर,  अलीगढ़, रामपुर, अमरोहा,  संत कबीर नगर, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर.


महाराष्ट्र के रेड जोन जिले: 
मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यावतमाल, औरंगावाद, सतारा, अकौला, जलगांग


राजस्थान के रेड जोन जिले: 
जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा, झालवार


मध्य प्रदेश के रेड जोन जिले:
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, धार, देवास, बारवानी, ईस्ट निमाड़,


पश्चिम बंगाल के रेड जोन जिले:
कोलकाता, हावड़ा, 24 परगना नॉर्थ, 24 परगना साउथ, मिदनापुर वेस्ट, मिदना ईस्ट, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदहॉ


दिल्ली: सभी 11 जिले रेड जोन में हैं. 
दक्षिण-पश्चिम, सेंट्रल, नॉर्थ, साउथ, नॉर्थ ईस्ट, वेस्ट, शहादरा, ईस्ट, न्यू दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट, साउथ वेस्ट


गुजरात के रेड ज़ोन वाले जिले:
अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, आनंद, बरासगांठा, पंचमहल्स, भावनगर, गांधी नगर, अरावली


तेलंगाना के रेड जोन जिले:
हैदराबाद, रंग्गारेड्डी, विकाराबाद, वारंगल


ओडिशा के रेड जोन वाले जिले:
जाजापुर, भद्दक, बालेश्वर


कर्नाटक के रेड जोन वाले जिले:
बेंगलुरु अरबन, बेंगलुरु रूरल, मैसूर


बिहार के रेड जोन वाले जिले:
मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर, गया


पंजाब के रेड जोन जिले:
जालंधर, पटियाला, लुधियाना


छत्तीसगढ़ का रेड जोन जिला:
रायपुर


हरियाणा के रेड जोन वाले जिले:
सोनीपत, फरीदाबाद


झारखंड का रेड जोन जिला:
रांची


उत्तराखंड के रेड जोन इलाका:
हरिद्वार
 


रेड जोन में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा


1. रेड जोन में रिक्शा, ऑटो, टैक्सी और बसों पर रोक है.
2. IT कंपनी, कॉल सेंटर, कोल्ड स्टोरेज खुल सकेंगे. 
3. वेयर हाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस को इजाजत है.
4. ज़रूरी सामानों को बनाने वाली यूनिट खुल सकेंगी. 
5. रिहायशी इलाकों में दुकान खुल सकेंगी.


मोटे तौर पर हाटस्पाट में सिर्फ उन्हीं लोगों को आने जाने की इजाजत जो जरूरी सर्विसेज जैसे डाक्टर, पुलिस और वॉलंटियर्स से जुड़े हैं. हाटस्पाट के बाहर रेड जोन के इलाके में साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, बस, सैलून की दुकानों पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा लेकिन इसके साथ ही चार पहिये गाड़ी जैसे की कार का इस्तेमाल करने की छूट दी गई है जिसमें दो सवारी से ज्यादा न हो, उन्हें आने-जाने की छूट मिलेगी.  


छोटे कारखाने जैसे की जूट, जरूरी समानों के निर्माण या फिर दवाईयों से जुड़े मैन्युफैक्चरिंग की इजाजत होगी. विनिर्माण गतिविधि को भी छूट दी गई है, बशर्ते इससे जुड़े मजदूर उस इलाके के बाहर से न आए हों. आवासीय इलाके में सभी तरह की दुकानें खोलने की इजाजत होगी. सभी तरह के मॉल और बाजार खुलने पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा. ई-कामर्स से सिर्फ जरूरी चीजों की सप्लाई हो सकेगी. 


देश के 284 जिले ऑरेंज जोन में हैं. इन इलाकों में शर्तों के साथ कुछ छूट दी जाएगी. आइये एक नजर इन जिलों पर डाल लेते हैं. 


आंध्रप्रदेश: वेस्ट गोदावरी, वायएसआर, आनंदपुर, ईस्ट गोदावरी, श्रीकाकुलम, विशाखापट्टनम, प्रकाशम


बिहार: नालंदा, कैमूर (भभुआ), सिवान, गोपालगंज, भोजपुर,  बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सरन, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा, पूर्णिया.
हरियाणा: गुरुग्राम, नूह, पानीपत, पलवल, पंचकुला, हिसार, रोहतक, अंबाला, झज्जर, भिवानी, कैथल, जींद, सिरसा, यमुनागर, फतेहाबाद, चरकीदादरी. 
हिमाचल प्रदेश: ऊना, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन.


उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी, बाराबंकी.


मध्य प्रदेश: खरगौन, ग्वालियर, रतलाम, होशंगाबाद, आगर मालवा, मंदसौर, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, श्योरपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, बैतूल, विदिशा, मोरैना, रीवा, सागर, रायसेन, शाजापुर, शहडोल
गुजरात: राजकोट, भरूच, छोटा उदयपुर, महीसागर, मेहसाणा, खेड़ा, वलसाड, कच्छ, दाहोद, नवसारी, पाटन, गिरि सोमनाथ, तापी, जामनगर, सुरेंद्र नगर, बातोद, नर्मदा


राजस्थान: टोंक, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनू, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, धौलपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर, चुरु, पाली, बाड़मेर, करौली, राजसमंद


ऑरेंज जोन में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा
लॉकडाउन के दौरान ऑरेंज जोन में सशर्त राहत मिलेगी


1. कैब में ड्राइवर और एक सवारी यात्रा कर पाएंगे
2. अपनी गाड़ियों से एक ज़िले से दूसरे ज़िले जा पाएंगे
3. शर्तों के साथ कम संक्रमण वाले इलाकों में दुकाने खुलेंगी
4. सैलून और स्पा पर भी 17 मई तक रोक जारी रहेगी. 


मोटे तौर पर, एक जिले से दूसरे जिले में बसों के आने जाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा. टैक्सी और कैब की सर्विसेज शुरू होगीं. दो से ज्यादा सवारियों पर रोक. शराब, पान और गुटखे की दुकानें खुल सकेगीं. 


ग्रीन जोन में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा
लॉकडाउन के दौरान ग्रीन ज़ोन में बड़ी राहत मिलेगी. 
1. फैक्ट्रियों, दुकानों, छोटे-मोटे उद्योगों को खोलने की मंजूरी. 
2. आधी सवारी की शर्तों के साथ बस चल सकेंगी.
3. धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट 17 मई तक बंद रहेंगे.
4. शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग जा पाएंगे.


संक्षेप में कहें, हर तरीके की दुकानें खोलने की इजाजत है. बस सर्विसेज शुरू की जाएंगी लेकिन इन बसों में सिर्फ उसकी क्षमता से 50 प्रतिशत ही सवारियों को ले जानी की इजाजत मिलेगी. सभी तरह के समानों को ले जाने वाले ट्रक और गाड़ियों को एक राज्य से दूसरे राज्य लाने-जाने की छूट. शराब ,पान और गुटखे की दुकानें खुल सकेगीं. 


तीनों जोन में ये सेवाएं बंद रहेंगी 
सरकार ने साफ किया है कि तीनों जोन में हवाई सेवा, रेल सेवा, मेट्रो सेवा, स्कूल, कॉलेज 17 तक बंद रहेंगे. लॉकडाउन में स्पा और सैलून पर 17 मई तक रोक जारी रहेगी.


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
कोरोना से जंग की तैयारी में जुड़े, दिल्ली के तीन और प्राइवेट अस्पताल।
Image
फिर से एक और गवर्नर बदलने की नौबत आ गई है। RBI से सरकार फिर से 45 हज़ार करोड़ माँग रही है! इसके पहले 2.80 लाख करोड़ RBI से छीन चुकी है, 50 हज़ार करोड़ का राज्यों का GST भी नही लौटा रही। क्रोनोलोजी यहां है
Image