थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम चौकी इंचार्ज ने मुखबिर की सूचना  पर चार शराब तस्करों को पकड़ा

मेरठ ब्रेकिंग


थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम चौकी इंचार्ज ने मुखबिर की सूचना  पर चार शराब तस्करों को पकड़ा


शराब तस्करों पर हरियाणा मार्का इंपैक्ट की 4 पेटी यानी 192 पव्वो के साथ धर दबोचा ।


लॉक डाउन में शराब की ठेके बन्द होने की वजह से दुगने चौगने दाम पर बेचते थे अवैध शराब ।



चारो शराब तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा । RS crime reporter


Popular posts
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
एक अप्रैल से शुरू हो रही जनगणना के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जनगणना आयुक्त की ओर से 31 सवालों की एक लिस्ट जारी की गयी है जो आपसे पूंछे जायें
नागरिकता कानून के विरोध के बीच असम में अब तक 100 गिरफ्तार, 2000 हिरासत में
गंगानगर क्षेत्र में युवक को गोली मारी मौके पर ही मौत मंगल पांडे नगर विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत था युवक