शाम 7 बजे की बड़ी ख़बरें.......

 शाम 7 बजे की बड़ी ख़बरें.......
गुजरात- कांग्रेस MLA इमरान के परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित, खाड़िया के विधायक हैं इमरान खेड़ावाला.
दिल्ली- अमेजन, फ्लिकार्ट, स्नैपडील को छूट, 20 अप्रैल से उत्पादों की बिक्री की मंजूरी, मोबाइल फोन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप, साफ-सफाई से जुड़े उत्पादों की बिक्री को मंजूरी, ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए बेच सकेंगे.
पटना- बिहार के 4 जिलों में हमले की घटनाएं, पुलिसकर्मियों,कोरोना वारियर्स पर हमले, औरंगाबाद में हमले में 11 लोग घायल, एसडीओ समेत बड़े अधिकारी भी ज़ख्मी, औरंगाबाद, जहानाबाद में हमले की घटनाएं
बेगूसराय और मोतिहारी में भी हमला हुआ, सीतामढ़ी, कटिहार,मुंगेर में भी हमले हो चुके, डॉक्टर,नर्स समेत दो दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी
लखनऊ- लखनऊ बार एसोसिएशन ने लखनऊ कार्यकारिणी की आपात बैठक वीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई, जरूरतमंद वकीलों की मदद का प्रस्ताव पास, आर्थिक सहयोग करने की भी अपील की गई.
लखनऊ- सेवानिवृत्त न्यायाधीश पीसी वर्मा का निधन, लखनऊ के रहने वाले थे जस्टिस पीसी वर्मा, इलाहाबाद,उत्तराखंड के सेवानिवृत्त न्यायाधीश का निधन, एडवोकेट विनोद पांडेय ने भी दुख व्यक्त किया.


लखनऊ- यूपी में 11 उद्योग 20 अप्रैल से शुरू होंगे, मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जिलों के डीएम को दिए निर्देश, 20 अप्रैल से MSME यूनिट चालू होंगी, स्टील और सीमेंट प्लांट शुरू होंगे,  टायर, पेपर, चीनी मिलें शुरू होंगी, रिफायनरी और कॉटन मिल शुरू होंगी, प्रथम चरण में 50% क्षमता से चलेगी.


नोएडा- नोएडा में कोरोना के 12 नए मामले मिले, 12 नए लोगों को कोरोना पॉजिटिव, नोएडा में 12 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, सेक्टर 93 A के परिवार के 5 लोग पॉजिटिव, सेक्टर 50 के परिवार के 4 सदस्य पॉजिटव, क्वारेंटाइन मे लगी एक नर्स भी पॉजिटिव, केपटाउन सोसायटी में 3 साल का बच्चा पॉज़िटिव, सभी इलाके पहले से ही हैं हॉटस्पॉट, सेक्टर 20 में पहला पॉजिटिव मरीज मिला, नोएडा में अबतक 92 कोरोना मरीज, सभी का आइसोलेशन में चल रहा इलाज. 


संभल- संभल में डबल मर्डर की वारदात, संभल में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग में 2 लोगों की मौत, एक घायल,अस्पताल में भर्ती, वारदात के बाद इलाके में हड़कंप, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी, असमोली के ग्राम रामनगर का मामला.


बुलंदशहर- बुलंदशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव, जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव, आयुर्वेद डॉक्टर के संपर्क में आई थी महिला, डॉक्टर की दिल्ली में कोरोना से हुई थी मौत, डॉक्टर की पड़ोसी ही है महिला मरीज, महिला के परिवार को क्वांरेटीन किया गया, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हुई, डीएम रविंद्र कुमार ने की पॉजिटिव की पुष्टि, हॉटस्पॉट इलाके के शिकारपुर का मामला. 


बलिया- DIG आजमगढ़ ने किया बिहार बॉर्डर का दौरा, DIG ने पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश, पीपा पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद, पुल के बीच से लकड़ियों को हटाया गया, नदी में नाव का संचालन पूरी तरह बंद, जांच के बाद ही फसल कटाई की छूट, सिकंदरपुर के दरौली घाट का किया दौरा.


बुलन्दशहर - बुलन्दशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हुई, डीएम रविंद्र कुमार ने की पॉजिटिव की पुष्टि, कोरोना पीड़ित मृतक डॉक्टर की पड़ोसी है, पॉजिटिव के परिवार को क्वांरेटाइन किया गया, हॉटस्पॉट इलाके के शिकारपुर का मामला. 


सीतापुर- पुलिस ने पूर्व चेयरमैन पर दर्ज कराया केस, कोरोना संदिग्धों के संरक्षक बनने पर केस, पूर्व चेयरमैन अब्दुल अतीक सहित 7 पर केस, बिसवां के पूर्व चैयरमैन केस दर्ज, सब इंस्पेक्टर विशुन कुमार ने दर्ज कराया केस.


आगरा- पुलिस मुठभेड़ में फरार आरोपी अरेस्ट, राजस्थान से जुआ खेल लौट रहा था, पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागा था बदमाश, आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद, शमशाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.


संभल- संभल में डबल मर्डर केस का मामला, पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया, बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, पुलिस अधिक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया, 2 लोगों की गोली मारकर हत्या हुई थी, असमौली के रामनगर का मामला. 


मथुरा- ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता, महिला सब इस्पेक्टर से भी बदतमीजी, कार्रवाई करने पर महिलाओं ने की अभद्रता, तीनों महिलाओं को पुलिस ने अरेस्ट किया, गोविंद नगर की मसानी चौकी का मामला.
  
सोनभद्र- कोरोना के संदिग्ध मिलने से हड़कंप, जौनपुर के झारो कला पहुंचे थे तीनों, तीनों के सैंपल BHU भेजे गए, तीनों युवकों क्वांरेटाइन किया गया, डीएम ने पूरे गांव को किया सील, दुद्धी कोतवाली के झारोकला का मामला.        


बहराइच- सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो रहा, जिला पूर्ति कार्यालय में नियमों की अनदेखी, कार्यालय परिसर में दर्जनों लोगों की भीड़, डीएसओ की मौजूदगी में नियमों की अनदेखी, अफवाह से इकठ्ठा हुई थी लोगों की भीड़, बहराइच जिलापूर्ति कार्यालय का मामला. 


बलरामपुर- अज्ञात कारणों से गांव में लगी आग, आग से 19 घर जलकर राख, लाखों की सम्पति का नुकसान, गैसड़ी के भोलाडीह की घटना.


एटा- जलेसर में अवैध हॉस्पिटल पर एसडीएम और सीओ ने की छापेमारी, बिना डिग्री के डॉक्टर चला रहे थे हॉस्पिटल, फर्जी पैथोलॉजी से कराते थे अधिक दामों से जांचे.


बाराबंकी- लॉकडॉउन का उल्लंघन करने वालों पर केस दर्ज, पुलिस के निर्देश के बाद भी दुकान खोल लोगों की भीड़ करते थे एकत्रित, लोनी कटरा पुलिस ने 9 लोगों पर केस दर्ज किया.


कौशाम्बी- कोरोना संक्रमित मिलने से एरिया सील, पचम्भा-अनेठा गांव को सील किया गया, SDM राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी, हॉटस्पॉट एरिया में जरूरी सेवाए उपलब्ध.


मुरादाबाद- कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का बयान, स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले का मामला, ‘डॉक्टरों से मारपीट पर मांगी माफी’, ‘DM शहर में ही क्वांरेटाइन सेंटर बनाए’, ‘जनप्रतिनिधी-धर्मगुरू आगे आए’.


ग्रेटर नोएडा- नाबालिग समेत 3 चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक-कम्प्यूटर बरामद किया, इकोटेक-3 थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.


हमीरपुर- 44 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, 110 लोगों के जांच सैंपल भेजे गए थे.


हरदोई- बैंक जा रहे रिटायर्ड फौजी की तबियत खराब होने से हुई मौत, बैंककर्मियों से जल्दी की गुहार कर रहा था, पिहानी के मंसूरनगर का मामला.


हरदोई- 2 किलोमीटर चल अस्पताल पहुंची गर्भवती, हॉटस्पॉट होने के कारण नहीं मिली एंबुलेंस, मल्लांवा कस्बे के एक गांव की है गर्भवती, महिला का प्रसव हुआ जच्चा-बच्चा सुरक्षित.