समय से मानदेय न मिलने से अनुदेशिका ने लगाई फांसी

समय से मानदेय न मिलने से अनुदेशिका ने लगाई फांसी



            समय से मानदेय न मिलने के कारण अनुदेशिका ने लगाई फांसी जिसके जिम्मेदार बेसिक शिक्षा विभाग स्वयं है इस विभाग में आदेश तो जारी होता है कि समय से मानदेय दिया जाए पर सिर्फ और सिर्फ औपचारिकता ही होती है सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है सच कुछ और ही होता है कानपुर मंडल में पिछले जनवरी फरवरी-मार्च माह  तक मानदेय नहीं मिला है कारण सिर्फ ग्रान्ट ही नहीं है भविष्य निधि का खाते न खुलने की वजह भी बनी हुई है लेकिन सिर्फ बहाना है अधिकारियों का भविष्य निधि पुरे प्रदेश मे खुलना है लेकिन मानदेय क्यों रोका गया है । 
 *सर्वविदित है कि बेसिक शिक्षा विभाग जुडो कराटे का प्रशिक्षण भी अनुदेशको द्बारा दिया जा चुका है उसका वजट भी है पर अधिकारियों द्भारा अभी तक उसका भी भुगतान नहीं किया गया है ।
        उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश  संगठन  अपने राज्य परियोजना निर्देशक महोदय से  निवेदन करता हूँ कि अनुदेशको का मानदेय समस्या को गंम्भीरता से ले साथ ही  मानदेय वृद्धि करते हूये  अनुदेशको  का मानदेय सम्मान जानक स्थिति मे पहुंचने का कष्ट करें जिससे प्रदेश मे कार्यरत अनुदेशको का अपने भविष्य को लेकर निराशा पन दुर हो सके  जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो ।
       प्रदेश मे कार्यरत अनुदेशको से हाथ जोडकर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश निवेदन करता है कि कोई भी साथी  गलत कदम न उठाये ।