राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा व चिकित्सा अनुसंधान के डायरेक्टर हर्ष सिंह व स्काउट गाइड की अदिति शर्मा सहयोग द्वारा चिकित्सा अनुसंधान के महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष कू शहेनाज रूसतम रेघीवाले ने कारंजा के लोगों को सूखी राशन सामग्री वितरित किया
राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा और चिकित्सा अनुसंधान परिषद के तरफ से कारंजा गाव के झोपड़पट्टी, मानोरा रोड झोपड़पट्टी , अन्य इलाकों मे आज रविवार को चिकित्सा अनुसंधान के डायरेक्टर हर्ष सिंह व स्काउट गाइड की अदिति शर्मा व अनुसंधान परिषद के महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष कू शहेनाज रूसतम रेघीवाले उनके सहयोगियों द्वारा कारंजा के लोगों खाद्य सामग्री गरीब असहाय लोगों मे वितरित किया गया। लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बुखार,खांसी, विशेषकर सूखी खांसी,बार-बार छींके आना,सीने में दर्द की शिकायत,बेवजह थकान महसूस होना कोरोना वायरस के यह प्रमुख लक्षण है इस तरह की समस्या आने पर तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय मे जाएं और जांच कराएं और अपने आपको लोगों से दूर रखें
और लोगों से अपील किया की सभी लोग आपस में लगभग दूरी बनाए रखें मास्क सैनिटाइजर का हर वक्त प्रयोग करें कोई भी वस्तु खाने पीने से पहले हाथों को सेनिटाइज करें या तो साबुन से अपने हाथ धोएं तभी कोई भी वस्तु को छुये व खाए।वहीं गांव के लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आप हमेशा अपने आप से सावधानी बरतें व सामने वाले से उचित दूरी बनाए रखें। मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करें जिसके पास मास्क उपलब्ध नहीं है वह लोग गमछा व रुमाल का प्रयोग करें।अनावश्यक कहीं पर भी न जाएं अपने घर पर रहे। और अपने चेहरे व आख को न छुये छुये तो तत्काल अपने हाथों सेनेटाइज करें। किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो तत्काल इसकी सूचना ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन को दें। इस दौरान संस्था के सहयोगी फारुख बेनीवाले, छोटू रेघीवाले,ईलीयास रेघीवाले, इमरान रेघीवाले , फिरोज पटेल, निसार चौधरी उपस्थित थे।