फेसबुक पर PM की अपील का मजाक उड़ाना अफसर को पड़ा महंगा, किये गए सस्पेंड

बड़ी खबर
फेसबुक पर PM की अपील का मजाक उड़ाना अफसर को पड़ा महंगा, किये गए सस्पेंड
रविवार रात दीया जलाने को लेकर उड़ाया मजाक
बाल विकास अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
 निलंबित अधिकारी सुरेश सिंह तोमर ग्वालियर संभाग में महिला एवं बाल विकास विभाग में बतौर संभागीय संयुक्त संचालक कार्यरत है.
अधिकारी ने अपने पहले फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'सरजी आप तो कोरोना के मजे ले रहे हो.'जबकि दूसरी पोस्ट में सुरेश सिंह तोमर ने लिखा- 'सरजी, आप तो एक बार में ही Schedule बता दो कब क्या जलाना बुझाना है, हम करते रहेंगे बराबर (क्योंकि अक्कल तो हममें है नहीं )...आप क्यों.' इस अधिकारी ने एक तीसरा पोस्ट भी लिखा जिसमें कहा गया है, 'भाड़ में जाये ये कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट...मेरे लिए तो ये लिटमस टेस्ट है.' हालांकि अधिकारी ने बाद में अपने पोस्ट डिलीट कर दिए लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सस्पेंड कर दिया.


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
कोरोना जैसे गहरे संकट के समय में हिन्दु-मुसलमान के बीच नफ़रत फैलाने वालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो टूक ऐसे समय में नफरत फैलाने वाले हैं गद्दार।
Image
एस. आर. हास्पीटल के डॉक्टर पिता-पुत्र निकले कोरोना पाजिटिव। हास्पीटल को किया गया सील।
Image
ठाकुरद्वारा मे मिला कोरोना वायरस युवक, युवक को कोरोना वायरस की आशंका पर दिल्ली किया रेफर
किशोरी की गला घोटकर हत्या