नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हजार के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27,892 हो गई है. अब तक 872 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6185 लोग ठीक हुए हैं. सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. कोरोना और लॉकडाउन के संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने राज्यों के सीएम से बात की.