मुरादाबाद में छुपे बैठे थे दिल्ली मरकज से आए 36 लोग, गोपनीय सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने छापा मारकर घरों से निकाला

मुरादाबाद में छुपे बैठे थे दिल्ली मरकज से आए 36 लोग, गोपनीय सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने छापा मारकर घरों से निकाला
दिल्ली मरकज में शामिल होने वाले अलग-अलग शहरों के 36 लोग मुरादाबाद के असलतपुरा क्षेत्र में छुपे हुए मिले हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इनमें से कुछ लोग कुछ मदरसों में थे जबकि बाकी ने कुछ घरों पर पनाह ले रखी थी।


एक गोपनीय सूचना के बाद देर शाम भारी पुलिस फोर्स के साथ इलाके की छानबीन की गई तो मरकज में शामिल होने वाले 36 लोग बरामद कर लिए गए हैं। इन सभी को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मरकज में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल टीमों के साथ अभी तक इलाके की सर्च में लगी हुई हैं। जिन लोगों को बरामद किया गया है उनसे भी उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।


एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि अभी तक 30 से अधिक लोग आइसोलेशन सेंटर लाए गए हैं। यह सभी दिल्ली मरकज में शामिल हुए थे। इसके अलावा यह संख्या और भी बढ़ सकती है। अभी ऑपरेशन जारी है।


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
कोरोना जैसे गहरे संकट के समय में हिन्दु-मुसलमान के बीच नफ़रत फैलाने वालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो टूक ऐसे समय में नफरत फैलाने वाले हैं गद्दार।
Image
एस. आर. हास्पीटल के डॉक्टर पिता-पुत्र निकले कोरोना पाजिटिव। हास्पीटल को किया गया सील।
Image
ठाकुरद्वारा मे मिला कोरोना वायरस युवक, युवक को कोरोना वायरस की आशंका पर दिल्ली किया रेफर
किशोरी की गला घोटकर हत्या