मेरठ बिग ब्रेकिंग
मेरठ में नहीं रुक रहा कोरोना के मरीज़ों का आंकड़ा।
तीन और मरीज़ों में हुई कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि।
32 सैम्पल में से एक आया पॉजिटिव जबकि 2 कल की पेंडिंग रिपोर्ट भी हुई कोरोना कन्फर्म।
3 मरीज और बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप।
कल पेंडिंग वाले दोनों पॉजिटिव मरीज़ सरूरपुर के हैं जबकि आज वाला संक्रमित भावनपुर का है।
बड़ी बात ये है कि तीनों ही मरीज़ हैं जमाती।
मेरठ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 37 एक की मौत के बाद रह गई 36
सीएमओ डॉ राजकुमार ने की पुष्टि।