कोरोना अभी तक,विश्व के हाल

कोरोना अभी तक,विश्व के हाल

कोरोना वायरस  से विश्व में 42,000 लोगों की मौत हो चुकी है। लगभग 8, 57,000 लोग पीड़ित हैं। अमेरिका 3800 लोगों की मौत के साथ प्रथम है।  चीन में  81,518 लोगों के संक्रमित होने ओर 3305 लोगों की मौत हुई हैईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2898 हो चुकी है ओर संक्रमित लोगो की संख्या 44605 पर पहुँच गई हैं।दक्षिण कोरिया में  162 लोगों की मौत तथा 9786 संक्रमित हैं।इटली मरने वालों की संख्या लगभग 12428 हो गई है।स्पेन में मरने वालों को संख्या लगभग 8269 हो गई है तथा संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 94,417 हो गई है।
भारत मे लगभग 1397 है 35 लोग काल कलवित हो गए है।


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
कोरोना जैसे गहरे संकट के समय में हिन्दु-मुसलमान के बीच नफ़रत फैलाने वालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो टूक ऐसे समय में नफरत फैलाने वाले हैं गद्दार।
Image
एस. आर. हास्पीटल के डॉक्टर पिता-पुत्र निकले कोरोना पाजिटिव। हास्पीटल को किया गया सील।
Image
ठाकुरद्वारा मे मिला कोरोना वायरस युवक, युवक को कोरोना वायरस की आशंका पर दिल्ली किया रेफर
किशोरी की गला घोटकर हत्या