बड़ी खबरें


             बड़ी खबरें
बुलंदशहर   देशमें कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1900 के पार, अब तक 55 लोगों की हो चुकी है मौत,* महाराष्ट्र की झुग्गी बस्ती तक पहुंचा कोरोना, दिल्ली के तब्लीगी जमात के मरकज को कराया गया खाली, जमात में शामिल 93 लोगों को कोरोना की पुष्टि । 
बुलंदशहर में तीन हुई कोरोना पाॅजिटिव की संख्या, CMO ने की गांव वीरखेड़ा में मिले कोरोना पाॅजिटिव अतुल कुमार शर्मा की मां और पत्नी में कोरोना की पुष्टि ।*
1. मां और पत्नी को भी तत्काल कोरोना के इलाज हेतु खुर्जा के एल-1 हाॅस्पिटल में किया शिफ्ट, इनके परिवार के बाकी सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव ।
जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों की मस्जिदों में रहते मिले 16 विदेशी सहित 226 जमाती, यह सभी दिल्ली तब्लीगी जमात में हुए थे शामिल, इनकी तलाश में आज जिलेभर की मस्जिदों में चला था अभियान ।*
1. इंडोनेशिया और बंग्लादेश के रहने वाले हैं तीन महिला समेत विदेशी मिले 16 जमाती, जबकि बाकी पश्चिम बंगाल, आसाम आदि प्रान्तों के है रहने वाले, जिला प्रशासन ने सभी को किया क्वारटांइन ।
कोरोना के मद्देनजर SSP सन्तोष कुमार सिंह ने असहाय लोगों की मदद के लिए पुलिस लाईन में खोला अन्नपूर्णा बैंक, सीओ वंदना शर्मा को बनाया इसका प्रभारी ।*
1. बताया, पुलिस टीमे जिले के दूरस्थ इलाकों तक जरूरतमंदों को पहुंचायेगी खाद्य सामग्री की मदद ।
जिला कारागार से 96 बंदी और रिहा, कोरोना वायरस के चलते 7 वर्ष तक के दंडनीय अपराधिक वाद में विचाराधीन इन बंदियों को दो माह के लिए अन्तरिम जमानत पर मिली रिहाई ।
1. जनपद न्यायाधीश नीलकंठ सहाय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बैठी थी कोर्ट, इससे पहले अन्तरिम जमानत पर 135 बंदी किए गए थे रिहा ।
CBSE विद्यालयों  में पढ़ने वाले कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के सभी विद्यार्थी अगली कक्षा में किए जायेंगे उत्तीर्ण,* जिला CBSE विधालय संघ के सचिव शाह फैसल ने दी जानकारी, CBSE ने सभी विद्यालयों को जारी किए है निर्देश ।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए राहत कोष में सहायता देने वालों का सिलसिला जारी, आज भी कई संगठनों ने डीएम और एडीएम को सौपे सहायता राशि के चेक ।
1. इन्कम टेक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानुप्रकाश अग्रवाल और सचिव अभिषेक गोयल ने 35 हजार रुपए जिलाधिकारी राहत कोष में कराएं जमा, इसके अलावा 15 हजार रुपए खाधान्न सामग्री के लिए राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन को सौपे ।
2. जिले के सभी लेखपालों ने भी अपना एक-एक दिन का दिया वेतन, उप्र लेखपाल संघ के अध्यक्ष सचिन गर्ग और सचिव दिनेश कुमार सिंह ने एडीएम प्रशासन को वेतन से एक-एक दिन का वेतन कटौती किए जाने के लिए सौपा पत्र ।
3. नगर पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग के आहवान पर कोरोना से निपटने को मदद को आगे आये नगर पालिका कर्मी और अधिकारी, प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना एक-एक दिन का वेतन करीब साढ़े 4 लाख रुपए कराये जमा ।
बेजुबान पशु पंछियों पर बुलंदशहर लायंस क्लब के शेरों की दरियादिली, लाॅकडाउन लगने के बाद भूख, प्यास से तड़प रहे इन जानवरों को प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थानों पर खिला रहे दाना और खाना ।*
1. अंकुर अग्रवाल, प्रमोद मांगलिक, सीए पी के जैन, एडवोकेट अशोक कुमार गुप्ता, सौरभ अग्रवाल आदि पशु पंछियों के खाने दाने का प्रतिदिन कर रहे इंतजाम ।
सिटी क्षेत्र के भूतेश्वर रोड साठा में स्थित शनिदेव मंदिर में चोरी,* रात्रि में अज्ञात चोरों ने मंदिर का गेट तोड़कर दानपात्रों से लाखों रुपए की नगदी उड़ाई ।
दाल व चीनी की कालाबाजारी पर किराना व्यापारी के खिलाफ मुकदमा,* क्षेत्रीय विपणन अधिकारी दीपक वशिष्ठ ने कोतवाली देहात में गांव सराय छबीला के वीरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट ।
कोतवाली देहात पुलिस ने लूट की एक वारदात घटना के दो हफ्ते बाद की दर्ज,* अढ़ौली तिराहे पर लुटेरों ने गांव खेतलपुर भासौली निवासी राशिद से 17 मार्च को लूटी थी 42 हजार रुपए की नगदी ।
शिकारपुर कस्बे में लाॅकडाउन के दौरान डाका,* बदमाशों ने पत्रकार पंकज शर्मा के मैडिकल स्टोर से शटर तोड़कर डेढ़ लाख रुपए की नगदी और वही बालाजी मंदिर से चांदी के मुकुट पर किया हाथ साफ ।
मेरठ में कोरोना संक्रमित खुर्जा के पाॅटरी कारोबारी इकरामुददीन के ससुर की मौत,* दामाद के संपर्क में आकर हुआ था मृतक को कोरोना, 29 मार्च को मेरठ मैडिकल लैब की जांच रिपोर्ट में हुई थी कोरोना की पुष्टि ।
लॉकडाउन : बिजनौर में* सपा विधायक मनोज पारस ने PM मोदी की अपील की उड़ाई धज्जियां, अपने घर के बाहर जमा कर ली भीड़, फेंककर बांटे राशन ।
मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थानाक्षेत्र के गांव मोरना में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला,* ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी लेखराज सिंह और आरक्षी रवि को लोहे के पाइप से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, किया लहू-लुहान ।
तेलंगाना में निजामुद्दीन तब्लीगी जमात के आयोजन में शामिल लोगों की कोरोना से एक के बाद एक मौतों ने* कई राज्यों को चिंता में डाला, उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई राज्यों में यहां से आए थे लोग ।
सहारनपुर में भीड़ ने पुलिस पर हमला कर हिरासत में लिए लोगों को छुड़ाया,* की मारपीट । बेहट क्षेत्र के गांव जमालपुर की घटना, मस्जिद के बाहर लोगों के इक्ट्ठा होने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस ।
कोरोना वायरस की वजह से स्‍पेन में खौफ का माहौल,* बीते 48 घंटों में 1661 लोगों की मौत, ताबूत रखने को भी कम पड़ रही जगह !