बड़ी खबरें

दिल्ली- कोरोना खा गया चीन की 50 साल की ग्रोथ,चीन के विकास दर में 6.8 फीसदी गिरावट,साल के पहले तीन महीनों में बड़ी गिरावट,14 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का यह हाल।


दिल्ली- चीन से बहुत चौंकाने वाली खबर,कोरोना वायरस से मरने वालों का नया डाटा,वुहान में मरने वालों की संख्या में इजाफा,मरने वालों की संख्या में 50% वृद्धि दिखाई,वुहान में मरने वालों की संख्या 3863 बताई,पहले चीन ने यहां सिर्फ 1900 मौत बताई थी,चीन दुनिया के साथ धोखा कर रहा है,कुल मरने वालों की संख्या चीन ने छिपाई,विश्व को चीन की जिम्मेदारी तय करनी होगी,चीन मौत का आंकड़ा लगातार छिपा रहा है।


लखनऊ- कल जांच किए गए 983 लोगों के सैंपल,जांच रिपोर्ट में 38 लोग कोरोना पॉजिटिव,25 वर्षीय मरीज गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती,19 कोरोना संक्रमित सिविल अस्पताल में भर्ती,10 कोरोना संक्रमित लखनऊ में भर्ती किए गएअलग-अलग अस्पतालों में मरीज भर्ती किए गए।


लखनऊ- सड़क पर नोट दिखने से दहशत का माहौल,महानगर में सड़क पर मिली सौ-सौ की 2 नोट ,इससे पहले भी 500 रुपए के नोट मिले थे,महानगर पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी सूचना ,संक्रमण फैलाने की साजिश की जताई आशंका।


मेरठ- एक और कोरोना मरीज की मौत,LLRM मेडिकल कॉलेज में हुई मौत,कोरोना कंफर्म के बाद हुआ था भर्ती,देहलीगेट के जली कोठी का था युवक,पुलिस सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार,जमाती के संपर्क से हुआ था कोरोना,ACMO डॉ विश्वास चौधरी ने की पुष्टि।


मुरादाबाद- पुलिस,स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले का मामला,पथराव करने वाले 17 लोग जेल भेजे गए हैं,रिमांड मजिस्ट्रेट ने रात 3 बजे कोर्ट लगाई,14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया,सुरक्षा के मद्देनजर आवास पर कोर्ट लगाई गई।


बस्ती- पहले कोरोना संक्रमित की मौत का मामला,5 रिश्तेदारों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई,14 दिन बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है,परिवार के 13 लोग कोरोना से संक्रमित थे,कल फिर से सभी के सैंपल भेजने की तैयारी,रिपोर्ट निगेटिव आई तो भेजा जाएगा घर।


नोएडा- नोएडा की सरकारी सब्जी मंडी में भीड़,रात 12 बजे के बाद हजारों लोगों की भीड़,सुबह तक सब्जी विक्रेताओं का जमावड़ा,सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं,किसी व्यक्ति की स्क्रीनिंग नहीं होती है,सेक्टर-88 में है नोएडा सब्जी मंडी।


फिरोजाबाद - 50 जगहों पर हैंडवॉश की सुविधा,सेंट आइसिंग करने की व्यवस्था की गई,1 हजार लीटर वॉटर टैंक में सैनिटाइजर,डीएम,नगर आयुक्त ने व्यवस्था शुरू की,कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर फैसला।


फिरोजाबाद- DM-SSP और नगर आयुक्त ने पैदल गश्त किया,जरूरी सामान की सप्लाई को लेकर निर्देश दिए,हॉटस्पॉट इलाकों में अफसरों ने गश्त किया,लॉकडाउन नियमों का पालन कराया जा रहा,नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने मुर्गा बनाया,दवा का पर्चा लेकर फर्जी घूमते मिले तो एक्शन।


देवरिया - जिलाधिकारी अमित किशोर की पहल ,गरीबों के लिए खोला "राशन बैंक",10 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचा राशन,चावल, आटा,दाल, आलू,प्याज,समेत कुल 10 सामान,जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में राशन बैंक।


संभल - 2 निजी अस्पतालों पर लगाया गया ताला,कोरोना से मरा युवक अस्पताल पहुंचा था,अस्पताल में युवक ने इलाज कराया था,2 दिन पहले संक्रमित युवक की मौत हुई,अस्पताल के पूरे स्टाफ की जांच होगी।


मुरादाबाद- पुलिस,स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले का मामला,पथराव करने वाले 17 लोग जेल भेजे गए हैं,रिमांड मजिस्ट्रेट ने रात 3 बजे कोर्ट लगाई,14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया,सुरक्षा के मद्देनजर आवास पर कोर्ट लगाई गई।


बस्ती- पहले कोरोना संक्रमित की मौत का मामला,5 रिश्तेदारों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई,14 दिन बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है,परिवार के 13 लोग कोरोना से संक्रमित थे,कल फिर से सभी के सैंपल भेजने की तैयारी,रिपोर्ट निगेटिव आई तो भेजा जाएगा घर।


रायबरेली- कंट्रोल रूम ड्यूटी से गैरहाजिर रहे अफसर,PWD के अफसर पर केस दर्ज किया गया,एडीएम प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा,कोविड-19 कंट्रोल रूम से गायब थे अफसर।


आजमगढ़- समस्या लेकर थाने पहुंचे बीजेपी के नेता,थाने में नेताओं और पुलिस में हुई झड़प,जिलाध्यक्ष समेत 8 नामजद,35 अज्ञात पर केस,लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज, नेताओं ने पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप लगाए,कप्तानगंज थाने में एसओ के साथ झड़प हुई,लॉकडाउन के बीच BJP नेताओं ने खोला मोर्चा,थानेदार,दारोगा,महिला समाजसेविका पर आरोप,भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर केस की मांग की।


आजमगढ़- पूर्व पीएम चंद्रशेखर की जयंती आज,MLC यशवंत सिंह ने माल्यार्पण किया,आजमगढ़ के जहानगंज में कार्यक्रम,एमएलसी यशवंत सिंह ने की अपील,घर में रहकर जयंती मनाने की अपील, चंद्रशेखर के आदर्शों पर चलने का संकल्प। 


पीलीभीत- मंडी के बाहर घूम रहे लोगों पर सख्ती,पुलिस ने लोगों को मुर्गा बनाकर सजा दी,लॉकडाउन में सब्जी मंडी में लोगों की भीड़,नवीन मंडी परिसर गेट का मामला। 


भदोही- 11 जमातियों का क्वारंटाइन पीरियड खत्म,गेस्ट हाउस से पकड़े गए थे 11 बांग्लादेशी,अगली कार्रवाई के लिए शासन से मिलेंगे निर्देश,गेस्ट हाउस में रुकने की सूचना छिपाई थी,पुलिस ने कुल 21 केस दर्ज किए थे,भदोही कोतवाली के काजीपुर से पकड़े गए थे। बड़ी खबरें