बड़ी चूक : कोरोना पोजेटिव माँ से जन्मे बच्चे को बिना टेस्ट के सौपा परिजनों को 

बड़ी चूक : कोरोना पोजेटिव माँ से जन्मे बच्चे को बिना टेस्ट के सौपा परिजनों को 



मेरठ मेडिकल डॉक्टरों से बड़ी चूक हो गयी हैं, आज कोरोना पोजेटिव महिला को एक बच्चा हुआ और डॉक्टरों ने बच्चे का बिना टेस्ट किये ही उसको उसके परिजनों को सौंप दिया है, माँ अभी आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पोजेटिव हैं, बच्चे को नियमानुसार अभी नर्सरी में ही रखना था, इसे बड़ी चूक माना जा रहा हैं, अगर किसी वजह से बच्चा भी पोजेटिव हुआ तो वह और लोगो को भी संक्रमित कर सकता हैं, जिसका ख्याल मेरठ स्वास्थ्य को रखना चाहिए   था, मेरठ सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया की मेडकल कालेज से लिखित में स्पस्टीकरण माँगा जायेगा Raju Sardar reporter Bhavna Ki Pukar


Popular posts
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
एक अप्रैल से शुरू हो रही जनगणना के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जनगणना आयुक्त की ओर से 31 सवालों की एक लिस्ट जारी की गयी है जो आपसे पूंछे जायें
नागरिकता कानून के विरोध के बीच असम में अब तक 100 गिरफ्तार, 2000 हिरासत में
गंगानगर क्षेत्र में युवक को गोली मारी मौके पर ही मौत मंगल पांडे नगर विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत था युवक