आज स्वामीप्रसाद प्रसाद मौर्य यूथ बिर्गेड के सरक्षक उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद सुपत्री सांसद बदायूं संघमित्रा मौर्य ने मौर्य बिर्गेड के मेरठ जिला प्रभारी अनिल मौर्य के द्वारा मेरठ टीम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की बिर्गेड द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो की समीक्षा की।जिला प्रभारी अनिल मौर्य ने केबिनेट मंत्री को बताया कि बिर्गेड अब तक 1030 परिवारों को निशुल्क राशन वितरित कर चुकी है केबीनेट मंत्री ने टीम के सभी सदस्यों से उनका कुशलक्षेम पूछा व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए समाज की सेवा करने के निर्देश दिए ।मेरठ के जिलाध्यक्ष रविकरोलिया ने मंत्री जी से आग्रह किया की जो श्रमिक पंजिकृत है उनको राशन नही मिल रहा है कृपया सरकारी राशन एजेंसी को आदेशित करे कि श्रमिको को राशन मुहैया कराया जाय टीम में डॉ ओ पी सिरोही को मंत्री जी कोरोना योद्धा बोलकर उनका धन्यवाद किया बात करने वाले सदस्यों में भरत सैनी पंकज अरोरा संदीप तनवीर अख्तर शिवम नितिन अमन आदि ठीक
आज स्वामीप्रसाद प्रसाद मौर्य यूथ बिर्गेड के सरक्षक उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद सुपत्री सांसद बदायूं संघमित्रा मौर्य ने मौर्य बिर्गेड के मेरठ जिला प्रभारी अनिल मौर्य के द्वारा मेरठ टीम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की बिर्गेड द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो की समीक्षा की।