आगरा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के साथ फिर बड़े आंकड़े आगरा में पिछले 24 घंटों में कोरोना पोजेटिव के 10 मामले सामने आने के बाद संख्या 371 से पहुंची 381

 


आगरा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के साथ फिर बड़े आंकड़े


आगरा में पिछले 24 घंटों में कोरोना पोजेटिव के 10 मामले सामने आने के बाद संख्या 371 से पहुंची 381


आगरा में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या हुई 10


आगरा में कोरोना संक्रमित एक 70 वर्षीय पुरुष की हुई मौत


मृतक आगरा के मोती कटरा का निवासी, 22 अप्रैल को एसएन में इलाज के लिए कराया गया था भर्ती, अगले दिन हुई मौत, जांच में आये कोरोना पोजेटिव, 


आगरा में 49 कोरोना पोजेटिव अब तक हो चुके हैं ठीक, 


आगरा में हॉट स्पॉट को 800 मीटर से बढ़ाकर 1 किमी किया गया, नतीजन आगरा 77 हॉट स्पॉट घटकर मर्ज हुए 33


फिलहाल 33 हॉट स्पॉट पर निगरानी रख रहा प्रशासन, 


आगरा नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव आलोक कुमार शहर की हर गतिविधि से सीएम को करा रहे अवगत,


Popular posts
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
एक अप्रैल से शुरू हो रही जनगणना के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जनगणना आयुक्त की ओर से 31 सवालों की एक लिस्ट जारी की गयी है जो आपसे पूंछे जायें
नागरिकता कानून के विरोध के बीच असम में अब तक 100 गिरफ्तार, 2000 हिरासत में
गंगानगर क्षेत्र में युवक को गोली मारी मौके पर ही मौत मंगल पांडे नगर विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत था युवक