यूपी पुलिस के कई आईपीएस अफ़सर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं.
यूपी कॉडर के दर्जन भर से ज्यादा अफ़सरों ने सेंट्रल deputation के लिए आवेदन किया. इनमें एडीजी से लेकर आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक के अफ़सर.
एडीजी क़ानून व्यवस्था और आईजी बस्ती जाना चाहते हैं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर.
एसएसपी गाज़ियाबाद, एसएसपी वाराणसी, एसएसपी आगरा और आज़मगढ़ भी जाना चाहते हैं, सेन्ट्रल डेपुटेशन पर .
एडीजी रेलवे संजय सिंघल,
एडीजी क़ानून व्यवस्था पीवी रामशास्त्री,
आईजी बस्ती आशुतोष कुमार,
डीआईजी एसआईटी जे रवीन्द्र गौड़ के अलावा डीआईजी पीएसी मुख्यालय आकाश कुलहरि,
एसएसपी ग़ाज़ियाबाद कलानिधि नैथानी ,
एसएसपी वाराणसी प्रभाकर चौधरी,
एसएसपी आगरा बब्लू कुमार,
एसएसपी आज़मगढ़ त्रिवेणी सिंह,
एसपी वीमेन पॉवर लाईन रवि शंकर छवि, एसपी ट्रेनिंग सलमानताज जाफ़रताज पाटिल और
एसपी ईओडब्लू सुरेशराव ए कुलकर्णी ने भी सेन्ट्रल जाने के लिए किया प्रत्यावेदन.