वॉशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि वो जल्द ही तालिबानी नेताओं से मुलाकात करेंगे, ये ऐतिहासिक मौका है. बता दें कि इस वक्त अफगानिस्तान में अमेरिका के 13 हजार से अधिक जवान हैं, अमेरिका पिछले करीब 18 साल से वहां पर लड़ाई लड़ रहा है.
साथ ही साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘अगर वहां कुछ गलत हुआ, तो हम वापस जाएंगे. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हम वापस जाएंगे और पूरी ताकत से वापस जाएंगे. जो कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी, लेकिन मैं समझता हूं कि इसकी जरूरत नहीं होगी. ऐसी ही मैं उम्मीद करता हूं’.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तालिबानी नेताओं से जल्द ही वो मुलाकात करेंगे, जल्द ही तालिबान हमारे साथ मिलकर आतंकवादियों को मारेंगे. वो जल्द ही हमारी लड़ाई में शामिल होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि अफगानिस्तान में हमें शानदार सफलता मिली है, लेकिन अब वक्त है जब हम अपने लोगों को वापस लाएं.