विधानसभा की कार्यवाही 26 तारीख तक स्थगित,कमलनाथ सरकार को मिली राहत।
भोपाल मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच आज मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 26 तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई है जहाँ सदन की कार्यवाही के स्थगन से कांग्रेस ने राहत की सांस ली वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी इस स्थगन से नाराज़ बताई जा रही हैं।
आज विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण से हुई तकरीबन 25 मिनट के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही को 26 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को सदन में फ्लोर टेस्ट से गुजरना था लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से कहाकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने हमारे विधायको को कर्नाटक में बंधक बनाकर रखा हैं और उनको डरा-धमकाकर अपनी मर्ज़ी के बयान दिलवाए जा रहे हैं हमारे बहुत से विधायक इस समय यहां मौजूद नही हैं लिहाज़ा फ्लोर टेस्ट को स्थगित किया जाए। राज्यपाल ने 26 तारीख तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया हैं वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने इस स्थगन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया हैं।