राम मंदिर के लिए अपनी ओर से एक करोड़ रुपये का दिया दान। योगी सरकार अयोध्या में दे जमीन, बनाएंगे महाराष्ट्र हाउस 

उद्धव ठाकरे की प्रेसवार्ता


राम मंदिर के लिए अपनी ओर से एक करोड़ रुपये का दिया दान। योगी सरकार अयोध्या में दे जमीन, बनाएंगे महाराष्ट्र हाउस 
अयोध्या.


डेढ़ साल में मैं तीसरी बार आया हूं जब आया था तो एक मांग थी अयोध्या में राम मंदिर बनेगा।राम मंदिर के लिए कानून तो नहीं बना लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला किया। जब मैं 2018-19 में आया था तो छत्रपति शिवाजी की भूमि की मिट्टी लेकर आया था।जो बात मैंने सपने में नहीं सोची थी कि मैं मुख्यमंत्री बन गया।मैं डेढ़ साल से पहले राम लला का दर्शन करने आया था।आज भी जा रहा हूं प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेने। अयोध्या आया हूं मैंने पहले ही कहा था बार बार आऊंगा। डेढ़ साल में तीसरी बार यहां आया हूं और आगे भी आता रहूंगा।इच्छा थी सरयू आरती करू लेकिन कोरोना वायरस के चलते सरजू आरती नहीं कर पा रहा हु। मैंने अपनी जनता से आह्वान किया है कि कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना करें। जिस ट्रस्ट का निर्माण हुआ है उसका बैंक खाता भी खुल गया है। हमें वह दिन दिया जाता है जो हमारे पिता बाला साहब ने मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया था।मैं सरकार की ओर से नहीं अपनी ओर एक करोड़ की राशि राम मंदिर निर्माण के लिए दे रहा हूं. अनुरोध है कि मेरा छोटा सा ये दान स्वीकार करें। सीएम योगी से अनुरोध है कि वह जमीन अयोध्या में दे तो शिव सैनिकों के लिए एक महाराष्ट्र हाउस बनाएंगे। जब भी मैं ईधर आता हूं भगवान श्री राम की कृपा से कुछ न कुछ कामयाबी लेकर आता हूं