पत्नी ने अपने ही पति को उतारा मौत के घाट
सिंगरौलीविंध्यनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवजीवन विहार सेक्टर3 मामूली विवाद में एनटीपीसी कर्मी लालजी शाहू को उसकी पत्नी ने डंडे से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी।
बीते रविवार दोपहर परियोजना कर्मी लालजी साहू अपने नवजीवन बिहार सेक्टर 3 आवास में पत्नी से घरेलू वाद विवाद करते सो गया विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी आगबबूला हो गई और वह मौके का इंतज़ार कर इसे अंजाम देने के लिए इसी बीच उसकी पत्नी ने खटिया के मोटे पाटे से हमला कर दिया
बताया जाता है कि लाल जी के सिर में आई गंभीर चोटों से अचेत हो गया आनन फानन में परियोजना चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
घटना कि शिकायत पर पहुंची विंध्यनगर पुलिस ने मृतक लालजी साहू के शव का पंचनामा तैयार कर जिला चिकित्सालय में अंत्य परीक्षण कराने उपरांत हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी है
*पुलिस ने कहना है* प्रथम दृष्टया घरेलू व्यक्तिगत विवाद में वारदात सामने आया है हत्यारोपी पत्नी के विरुद्ध धारा 302 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।