मेरठ 3 मार्च ,किसान जन जागरण अभियान के तहत आज सरधना तहसील में मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया

प्रकाशनार्थ
मेरठ 3 मार्च ,किसान जन जागरण अभियान के तहत आज सरधना तहसील में मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया,प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने किया। काजला ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ हो बिजली बिल हाफ हो गांव-गांव गौशाला दो वरना रखवाली भत्ता दो  गेहूं का समर्थन मूल्य ₹3200हो धान का समर्थन मूल्य 2500 हो ओलावृष्टि पर सरकार तुरंत मुआवजा दे गन्ने का नया दाम ₹400 घोषित हो तथा और विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व  मे तहसील पर घंटों धरना दिया किसानों द्वारा भरवाए गए हजारो मांग पत्रों को ज्ञापन के माध्यम से मांग पत्र ज्ञापन सरधना एसडीएम को सौंपा धरने में किसानों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उत्तर प्रदेश में जो किसानों की दुर्दशा है उस पर किसान ने जमकर भड़ास निकाली संख्या में धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ट्रैक्टर ट्रॉली छोटे हाथी और अपने-अपने वाहनों से पहुंचे अवनीश काजला ने कहा कि यूपी सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है जिसके चलते उत्तर प्रदेश का किसान आज भुखमरी के कगार पर आ गया है किसान अपने ही खेतों का चौकीदार बन गया है अगर सरकार ने जल्द किसानों के मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई तो कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से किसानों की आवाज बनने का काम करेगी धरने की अध्यक्षता चौधरी रंजीत तालियान ने की और संचालन राहुल जड़ोदीया ने किया धरने मे अवनीश काजला सपना सोम आफक मण्ढ़ीयाई शेखर त्यागी अरविंद तालियान मुरसलीन चौहान नसीम  राजपूत रोहित राणा सतपाल कौसवली गजे जाटव युसुफ अंसारी मधुवा गोस्वामी सैयेद अंसारी सरताज गाजी गोलू भाई अब्दुल वाहिद अंकुर फोगट  आसाराम जाटव राकेश कुसवाह नितीश भारद्वाज सत्यपरकाश शर्मा तरुण शर्मा बबिता गुर्जर योगेन्दर सिंह हर्ष ढाका प्रशांत चौधरी रविन्दर सिंह बब्नीश कुमार साथ रहे।
  मवाना तहसील में भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया गया इसमें इन सभी मुख्य मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में मवाना तहसील में भी एसडीएम मवाना को ज्ञापन सौंपा गया मवाना में मुख्य अतिथि विक्रम राणा जी रहे कार्यक्रम में राजेंद्र जाटव अयूब कालिया इलियास कुरैशी पूनम शर्मा श्री वल्लभ शर्मा शिवदत्त शर्मा जफरुल्लाह खान सत्य प्रकाश गौतम मतीन रजी विनोद कामिल आदि मुख्य रूप से रहे