लख़नऊ: यूपी पहले राज्य होगा, जहां बीयर के साथ अब अंग्रेजी शराब की केन में उपलब्ध होगी..

लख़नऊ: यूपी पहले राज्य होगा, जहां बीयर के साथ अब अंग्रेजी शराब की केन में उपलब्ध होगी..


नई आबकारी नीति में देसी शराब की बिक्री टेट्रा पैक में और अंग्रेजी शराब की बिक्री कैन में किए जाने को मंजूरी दी गई है


 


अंग्रेजी शराब की बिक्री के लिए ऐल्युमिनियम से बने केन में करने की मंजूरी दी गई है


 ऐल्युमिनियम से बने केन में शराब की पैकिंग पर्यावरण के भी अनुकूल है



 आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक केन में पैकिंग होने से जहां उसमें मिलावट की आशंका खत्म हो जाएगी



साथ ही कंपनियों को ब्रेकेज से होने वाले घाटे से मुक्ति मिलेगी। शराब की पैकिंग में आने वाला खर्च भी कम होगा



कांच की बोतल की अपेक्षा ऐल्युमिनियम के केन की कीमत बहुत कम होगी।