लखनऊ: योगी सरकार के कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे समीक्षा बैठक... कृषि भवन स्थित ऑडिटोरियम में  करेंगे बैठक .... आरकेवीवाई योजना की समीक्षा बैठक लेंगे.... 12 समीक्षा बैठक करेंगे कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही.....

1:- लखनऊ: योगी सरकार के कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे समीक्षा बैठक... कृषि भवन स्थित ऑडिटोरियम में  करेंगे बैठक .... आरकेवीवाई योजना की समीक्षा बैठक लेंगे.... 12 समीक्षा बैठक करेंगे कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही.....



 2:- लखनऊ : सपा सांसद आजम खां की पेशी आज, जेल से आजम को लेकर पुलिस रवाना, भारी सुरक्षा के बीच ले जा रहें रामपुर, बेटा, पत्नी आज नहीं जाएंगे रामपुर जेल....



 3  :- लखनऊ : यूपी में कोरोना वायरस से आगरा सबसे ज्यादा प्रभावित,एक पांच सितारा होटल में प्रशासन ने लोगों की आवाजाही पर लगाई रोक,इटली के पर्यटकों का दल रुका था होटल में,राजस्थान घूमने के बाद आया था 17 सदस्यी पर्यटकों का दल आगरा,दल के एक पर्यटक में पाये गए थे कोरोना के लक्षण,यहाँ से जाने के बाद कुछ और पर्यटकों में भी पाए गए हैं लक्षण,पूरे होटल को किया गया सैनिटाइज,अगले आदेश तक होटल नही लेगा कोई बुकिंग,इस होटल से 5 संदिग्ध लोगों के सेम्पल लखनऊ भेजे गए ,बीते दिन कुल 28 लोगों के सेम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए


4 :- लखनऊ :- कोरोना वायरस के मद्देनजर होटल ने लागई नॉनवेज खाने पर रोक,हुसैनगंज इलाके के चितवापुर स्थित अवध गेस्ट हाउस होटल ने नॉनवेज खाना देने पर लगाई रोक...


5 :- लखनऊ :- मुख्यमंत्री ने जनपद फतेहपुर में कर्तव्य पालन के दौरान एक  दुर्घटना में मुख्य आरक्षी जगरूप प्रसाद की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया,दिवंगत पुलिस कर्मी के आश्रितों को 25 लाख रु.की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश*


 6 :- लखनऊ :- सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक आज,सुबह 11 बजे वक्फ कार्यालय पर अहम बैठक...बैठक में होगा मस्जिद बनाने के लिए ट्रस्ट के गठन के नाम का ऐलान...ट्रस्ट के लिए मेंबर की भी होगी घोषणा..



7:-  लखनऊ - पूर्णकालिक होने का आदेश आते ही ऐक्टिव हुये DGP HC अवस्थी,DGP आज VC के जरिये करेंगे मातहतों के साथ बैठक...ज़ोन ,रेंज ,जिलों के अधिकारियों के साथ करेंगे वार्ता...



8:- लखनऊ :- दो दिवसीय दौरे पर 14 को आएंगे राष्ट्रपति,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर 14 मार्च को बनारस आएंगे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति 14 की शाम को आएंगे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव का दर्शन पूजन करेंगे इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे अधिकारियों की मानें तो दो दिवसीय दौरे में हवा बीएचयू में आयोजित एक सेमिनार में भी भाग लेने की संभावना है मां विंध्यवासिनी के दर्शन को भी जा सकते हैं अगले दिन 15 मार्च को चले जाएंगे वहां बभनी ब्लाक के चप चप की में स्थित आर एस एस द्वारा संचालित बनवासी सेवा आश्रम जाएंगे और वहां नवनिर्मित इंटर कॉलेज का लोकार्पण पर कुछ अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे..


9:-  लखनऊ : ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज ने खुद को फ्लैट में किया बंद,वायरस फैलने से रोकने के लिए चीनी नागरिक ने खुद को किया अपने फ्लैट में बन्द,ओप्पो कंपनी का अधिकारी बताया जा रहा है चीनी नागरिक, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए चीनी नागरिक के सैम्पल, जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव,सोसायटी में बड़ी संख्या में रह रहे है चीनी नागरिक,घटना के बाद सोसायटी के रेजिडेंट्स में दहशत,बीटा 2 थाने के सेक्टर चाई 4 सोसाइटी की घटना।