कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज 12 और मरीज भर्ती हुए हैं। 20 बेड का एक और नया वार्ड तैयार किया गया है। वहीं एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की दूसरी बार जांच पूना भेजी गई है।

भीलवाड़ा। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज 12 और मरीज भर्ती हुए हैं। 20 बेड का एक और नया वार्ड तैयार किया गया है। वहीं एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की दूसरी बार जांच पूना भेजी गई है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन नंदा ने हलचल को बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल में गुरुवार शाम तक कोरोना के संदिग्ध 18 मरीज भर्ती हो चुके हैं जबकि चार मरीज और पहुंच रहे हैं। 20 बेड के वार्ड में दो अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं।
डॉ. नंदा ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बर्न वार्ड में 20 बेड का एक और नया आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर से 500 किट भी मंगवाए गए हैं, जिनके कल तक पहुंचने की संभावना है।
इस बीच एक निजी चिकित्सालय के चिकित्सक की आई रिपोर्ट संदिग्ध होने से जांच सैंपल पूना भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट कल तक आएगी। उधर, इसी अस्पताल के सात कर्मचारी डॉक्टर के साथ ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है जबकि एक डॉक्टर और एक अन्य कर्मचारी जयपुर के निजी चिकित्सालयों में भर्ती है, उनके सैंपल भी फिर से जांच के लिए भेजी गई हैं।


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
<no title>
Image
मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ जी के आज एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आज सिख समाज ने सिरोपा भेंट कर व “जो बोले सो निहाल के जयकारो “ के साथ सम्मान किया।
Image
<no title>
Image
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image