👉 कर्ज से हताश होकर बैंक के सामने पेड़ से लटक कर आत्महत्या करने वाले वेदपाल के परिवार से मिले नगर विद्यायक संजय गर्ग...
(सहारनपुर) कुछ दिन पूर्व कर्ज से हताश होकर बैंक के सामने पेड़ पर लटककर आत्महत्या करने वाले तहसील बेहट के गांव आलिवाला निवासी वेदपाल के परिवार से नगर विधायक संजय गर्ग ने मुलाकात की इस दौरान उनके साथ सपा नेत्री शशिबाला पुंडीर भी मौजूद रही।
इस दौरान नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि परिवार की हालात देखकर मन द्रवित हो गया। किसान दस बीघा ज़मीन का मालिक होने के बाद भी दलालों के चक्कर में लगभग 8 लाख रू० का कर्जमंद हो गया दिसम्बर में लड़की की शादी का अनुदान भी नही मिला। परिस्थितीयों से निराश और हताश होकर उसने फाँसी लगा ली।भाजपा के राज में आम किसान की बुरी हालत है। वेदपाल की तीन लड़कियाँ और एकमात्र बेटा जो कक्षा 4 में पढ़ता है जिनके भविष्य को लेकर पूरा परिवार चिन्तित है। जिला प्रशासन से बात करके किसान परिवार को 25 लाख आर्थिक मदद की माँग की जाएगी। उन्होंने कहा कि वास्तव में बड़े- बड़े पूँजीपति अरबों का घोटाला कर छूमंतर हो रहें है,बेंक़ ड़ूब रहे है और आम किसान हताशा की ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं।
कर्ज से हताश होकर बैंक के सामने पेड़ से लटक कर आत्महत्या करने वाले वेदपाल के परिवार से मिले नगर विद्यायक संजय गर्ग...