जिलाधिकारी ने की व्यापारियों के साथ बैठक कहां लॉक डाउन में सहयोग करें व्यापारी प्रशासन है उनके साथ
लॉक डाउन का सही प्रकार पालन करें आम जन, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले - जिलाधिकारी
आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी व जमाखोरी करने पर होगी एफआइआर दर्ज - जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज बचत भवन में विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी व जमाखोरी करने पर सीधा एफ आई आर दर्ज होगी , उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग लॉक डाउन में सहयोग करें तथा प्रशासन उनके साथ है ,उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी तथा उसकी सप्लाई लगातार जारी रहेगी उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में पेट्रोल पंप खुले रहेंगे तथा आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन केमिस्ट दूध फल सब्जियों आदि के लिए समय निर्धारित किया जाएगा उन्होंने दवा व्यापार संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि वह कल 24 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री जी की होने वाली वीसी में एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री प्रतिभाग करें तथा इसके लिए वह 11:30 बजे तक कलेक्ट्रेट में आ जाएं.
संयुक्त व्यापार संघ व अन्य व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस समय हमारा उद्देश्य जान की हिफाजत करना होना चाहिए व्यापार की चिंता करना नहीं आमजन को आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी ना हो इसके लिए प्रशासन का पूरा सहयोग करना चाहिए और उनके दिए निर्देशों का पालन करना चाहिए.
अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी ने कहा कि इस समय जनपद में धारा 144 लागू है 5 या 5 से अधिक व्यक्ति अगर एक जगह इकट्ठा होते हैं तो उन पर कार्यवाही की जा सकती है उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के समय सभी आमजन अपना सहयोग दें तथा लॉक डाउन का महत्व समझें उन्होंने कहा कि यह लोग डाउन उनके स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन के लिए किया गया है इसमें सहयोग करें इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह उपनिदेशक मंडी पुष्पेंद्र कुमार सिंह अपर नगर आयुक्त बृजपाल सिंह श्रद्धा चांडिल्याण जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण व विभिन्न व्यापार संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
जिलाधिकारी ने की व्यापारियों के साथ बैठक कहां लॉक डाउन में सहयोग करें व्यापारी प्रशासन है उनके साथ लॉक डाउन का सही प्रकार पालन करें आम जन, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले - जिलाधिकारी