जनता कर्फ्यू यानि क्या ❓

❓जनता कर्फ्यू यानि क्या ❓


 



7 बजे सुबह से रात 9 बजे 
"जनता कर्फ्यू" का मतलब "CORONA VIRUS"  को  आगे बढ़ने से रोकना (और हमें इसमें सहभागी होकर राष्ट्र की सुरक्षा अभियान को सफल  करना )


❌इससे कोरोना वायरस मरेगा❌


 यदि कोई जीव इस वायरस के सम्पर्क में  9 घण्टे तक नही आएगा तो यह स्वयं ही मर जाएगा।
"LOCKDOWN FOR CORONA VIRUS"
not for us !


 


अब जरा आगे समझे ..


जब वायरस को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा तो उसकी "LIFE CYCLE"  का खात्मा निश्चित है,
परन्तु इसका पूरा अध्याय समाप्त करना हमारे हाथ में है।
  
कैसे ?... जरा जानें..
शाम 5 बजे जब 130 करोड़ नागरिक एक साथ 
5 मिनट के लिए 
"तालियां  ढोल नगाड़े ,थाली कटोरा,घंटी बजाएंगे या एक ऐसी "SOUND FREQUENCY " पैदा करेंगे जिससे "CORONA VIRUS"  की मौत निश्चित है ।
यह विज्ञान  भी मानता है,
और हमारे शास्त्रों में इसका उल्लेख भी है ।
इस virus को मारने का  यही एकमात्र उपाय है ।
हम भारतीय  पूरे विश्व के लिए  एक मिसाल बन सकते हैं ।


बस ,
अब हम भारतीयों को अपने परिवार,अपने रिश्तेदार, अपने बच्चों, अपने करीबी दोस्तों , अपने समाज को बचाने के लिए अपना कर्तव्य, अपना फ़र्ज़ निभाना होगा । और शाम 5 बजे किसी भी हाल में "sound frequency" को पैदा करना है।  यही एकमात्र विकल्प है ।


आज हमें एक भारतीय सैनिक की तरह अपनी लड़ाई "corona virus" 
से करने का मौका मिला है , आइए, साथ मिलकर इस पर जीत हासिल करें 
और 
गर्व से कहें 


जय हिन्द!!


स्वयं को बचाएं
राष्ट्र को बचाएं
संसार को बचाएं


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image