इस वक्त केवल सावधानियां ही बचाव कर सकतीं हैं ।
1- घरों के अन्दर रहे,
2- बार-बार साबुन से ही 20 सेकेन्ड तक हाथ धोएं ,
3- नाक को नरम हड्डी तक अच्छे से धोएं ,
4- आंखों को खूब पानी से धोएं ,
5- कानों में छोटी उंगली डालकर साफ करें,
6- सिर पर अच्छे से भींगा हाथ घुमाएं,
7- पैरों को टखने तक अच्छे से धोएं,
8- कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो फौरन डाक्टर से संपर्क करें ,
9- लोगों को जागरूक करें ,
10- सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं,
11- अफवाहों से सावधान रहें ।
नोट:- भारत में केवल 75000 बैड का ही इन्तेजाम है, भारत में ऐसा कोई इन्तेजाम नहीं है जिससे 130 करोड लोगों का चैक अप किया जा सके, अर्थात जो इन्फैक्टेड है वह इस वायरस को फैला रहा होगा । कृपया लक्षण दिखाई देने पर अपनी फैमिली से भी अपने को अलग कर लो और दूर से ही दवा व खाने पीने की वस्तु ले ।
इस वक्त केवल सावधानियां ही बचाव कर सकतीं हैं ।