होली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर लिए नमूना

होली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर लिए नमूना



अम्बेडकर नगर। होली पर्व पर जनपद अम्बेडकर नगर के आम जन मानस को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए उ.प्र.शासन ,जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर राकेश कुमार मिश्र व अभिहित अधिकारी राजवंश श्रीवास्तव के निर्देश पर तथा  के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने रफीगंज बाजार ,जलालपुर में एक वाहन से सोनपापड़ी व नमकीन का नमूना लेकर जांच  हेतु भेजा।रफीगंज बाजार में ही चन्द्रा स्वीट्स तथा ज्ञान मिष्ठान्न भण्डार से खोया के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गए।कासिमपुर, जलालपुर में ओमकार गुप्ता के किराना स्टोर का निरीक्षण करते हुए नमकीन,आर०डी०ब्रांड,का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा कुल 5 नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया।
टीम में रत्नाकर पाण्डेय,हंसराज प्रसाद,भानुप्रताप सिंह, व गुलाब चन्द गुप्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।