एक और खामोश खबर अज्ञात महिला द्वारा आज एक मासूम बच्चे को नाली में फेंक कर चली गई

एक और खामोश खबर
अज्ञात महिला द्वारा आज एक मासूम बच्चे को नाली में फेंक कर चली गई आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और बच्चे का इलाज शामगढ़ हॉस्पिटल में चल रहा है बच्चा बिल्कुल स्वस्थ हैं यह महिला कौन है इसकी जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई जारी

मन्दसौर ज़िले के शामगढ़ मे आज शाम को वार्ड क्रमांक 11 में मुत्रालय वाली गली में एक अज्ञात महीला द्वारा एक मासूम को बच्चे को जन्म देते ही घर के पास वाली गली में ही उस मासूम बच्चे को जिंदा नाली में छोड़ चली गई।जब बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी गई तो कोई एक महिला द्वारा शकील रटावत की अम्मी हब्बन आपा ने देखा तो तुरंत नाली से उस मासूम बच्चे को बाहर निकाला और इस मामले की सूचना शामगढ़ पुलिस को दी गई और पुलिस तत्काल मौके पर पहुच कर नवजात शिशु को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे।नवजात पुर्ण स्वस्थ है।और चर्चाए चल रही है की बच्चे को नाली में छोडने वाली महीला के साथ 3 -4 व्यक्ति भी थे।पहले किसी अस्पताल में गये लेकिन वहाँ से अचानक निकलकर गली में पहुंचे और बच्चा हुआ और छोड़कर भाग गए। और पुलिस तफ्तीश में जुटी है। देखो खबर के साथ और भी जानकारी आनें वाली इंतजार करों आखिरकार क्या है पुरा मामला