दिल्ली हिंसा की भेंट चढ़ा कोतवाली पिहानी क्षेत्र ग्राम राभा का किशोर, गोली लगने से मोनिस की हुई मौत

दिल्ली हिंसा की भेंट चढ़ा कोतवाली पिहानी क्षेत्र ग्राम राभा का किशोर, गोली लगने से मोनिस की हुई मौत


 


*हरदोई* उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा में मृतकों की संख्या लगभग 50 पहुंच गई है। शुक्रवार को भी इस इलाके में कर्फ्यू जैसी स्थिति रही। दिल्ली में हुए दंगे का शिकार हुआ पिहानी कोतवाली क्षेत्र ग्राम राभा का निवासी 18 वर्षीय मोनिस अली पुत्र अलीशेर। मोनिस मजदूरी का काम करता था और 20 फरवरी को अपने गांव से रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली गया था। जहां पहले से ही मोनिस के चाचा जाबिर साबिर मुस्तफाबाद में रहते थे, उन्हीं लोगों ने इसे काम दिलाने के लिए कहा था। लेकिन क्या उसे क्या पता था कि दिल्ली में मौत उसका इंतजार कर रही है। परिवारिक सूत्रों के अनुसार मोनिस की मौत गोली लगने से हुई है। मोनिस कई दिनों से लापता था और मोनिस के बड़े भाई अजीमुद्दीन न्यूज़ देख रहे थे एनडीटीवी पर घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए मोनिस की कपड़ो से  पहचान की थी। मोनिस के चाचा जाबिर और साबिर जीटीबी अस्पताल से संपर्क करने पर वहां उन्हें मोनिस की मृत्यु की जानकारी मिली। पोस्टमार्टम के बाद मोनिस का शव शाम 7:00 बजे के आसपास दिल्ली से लेकर चले सुबह 5:00 बजे मोनिस का शव ग्राम राभा गांव पहुचा शव पहुचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गेया।  मोनिस के परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image