दलित दंपति प्रधानमंत्री आवास  मांगने के लिए चेयरमैन अबुजैद गुड्डू के पास गई तो उन्होंने उनकी और साथ गए पति की कर दी पिटाई

ब्रेकिंग न्यूज 
अधिकार मांगने गयी महिला की पिटाई
थाना क्षेत्र मानिकपुर के नगर पंचायत मानिकपुर में गरीब को आवास मांगना पड़ा महंगा एक दलित दंपति प्रधानमंत्री आवास  मांगने के लिए चेयरमैन अबुजैद गुड्डू के पास गई तो उन्होंने उनकी और साथ गए पति की कर दी पिटाई
महिला ने  पिटाई का आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशन ना मिलने की वजह से नाराज चेयरमैन ने कार्यालय बुलाकर की पिटाई