बिना डिग्री के डॉक्टर फिर हुए सक्रिय,मानव जीवन पर अजमा रहे अपना तजुर्बा,प्रतिबंधित मेडिसिन का उपयोग कर वसूल रहे मोटी रकम

बिना डिग्री के डॉक्टर फिर हुए सक्रिय,मानव जीवन पर अजमा रहे अपना तजुर्बा,प्रतिबंधित मेडिसिन का उपयोग कर वसूल रहे मोटी रकम


कोरबा(पाली):-* बीते कुछ वर्ष पहले झोला छाप डॉक्टरों के अवैध क्लीनिकों पर प्रशासन के चले डंडे से जमीदोज हुए बिना डिग्री के डॉक्टरों की दुकानदारी फिर से साजोसज्जा के साथ प्रारंभ हो चुकी है।जहाँ खुलेआम मामूली बीमारियों से लेकर कैंसर तक को ठीक करने का दावा करने वाले झोलाछाप डाँक्टर अपना तजुर्बा व प्रतिबंधित दवाइयों को मरीजों पर आजमाकर धड़ल्ले से अपनी दुकानदारी चमका रहे हैं।


गौरतलब है कि जिले के पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में  घुम-घुमकर ईलाज करने वाले अपने कंधे पर दवाइयों,इंजेक्शनों का बैग लटकाए बिना डिग्री के डाँक्टर इन दिनों आसानी से देखे जा सकते है।इसके अलावा बीते वर्षों में प्रशासन द्वारा किये गए कार्यवाही से बगैर डिग्री वाले डॉक्टरों के बंद हो चुके उपचार दुकानों के पट भी पुनः खुल चुके है।जहाँ अधिकतर इलाकों में बंगाली डॉक्टर के नाम से फेंमस झोलाछाप डॉक्टर महज एक छोटे से कमरे जहाँ ढंग से दो लोगो के बैठने की भी जगह नही अपना क्लीनिक चमकाकर लोगों पर अपना तजुर्बा अपनाते हुए मोटी रकम की वसूली कर रहे है।ये झोलाछाप डॉक्टर ऐसे है जो 5 वीं,8 वी तक कि पढाई कर डाँक्टर बन गए है और मामूली जुकाम से लेकर मलेरिया,टाइफाइड,पेट में अल्सर,लकवा,कैंसर जैसी बीमारियों के ईलाज का जिम्मा उठा रखें हैं।जो अपने क्लिनिक में सुबह से शाम तक लोगो का इलाज करते देखे जा सकते हैं।इस इलाज के दौरान किसी मरीज की तबियत ज्यादा खराब होने की स्थिति में उक्त डाँक्टर अपना हाथ खड़े कर देते है।देखा गया है कि ग्राम पोड़ी,चैतमा एवं रजकम्मा क्षेत्र में झोलाछाप डाँक्टर कुकुरमुत्ते की तरह उग आए है।जिनमे से अनेकों ने अपनी-अपनी उपचार की दुकानें भी संचालित कर रखी है और किसी डिग्रीधारी चिकित्सक की तरह बकायदा मरीजों का उपचार भी कर रहे है।जहाँ इनके अवैध क्लिनिक में तमाम तरह की मेडिसिन,इंजेक्शन भी उपलब्ध रहती है।मेडिकल स्टोर संचालकों से सेटिंग कर ये बिना डिग्री के डाँक्टर आसानी से समस्त रोगों का मेडिसिन,इंजेक्शन हासिल कर लेते है तथा अपनी खुली दूकान में मरीजों का चेकअप कर उपचार भी करते है।रजकम्मा में ही कई वर्ष से अवैध क्लिनिक का संचालनकर्ता बिना डिग्री का एक बंगाली डाँक्टर जो आसपास क्षेत्र में काफी चर्चित है तथा मामूली से लेकर गंभीर बीमारियों का उपचार ठेका पद्दत्ति से करता है।उक्त डाँक्टर ने अपने क्लिनिक के बाहर दीवार पर उपचार करने का समय के अलावा बकायदा अपना मोबाइल नंबर भी अंकित किया है।ताकि कोई भी मरीज आपातकालीन स्थिति में संपर्क कर सके।यही एक क्लिनिक नही है वरन बिना डिग्री डॉक्टरों के ऐसे अनेकों दूकान खुल गए है।जिस पर जिम्मेदार चिकित्सा विभाग या प्रशासन का नजर अब तक नही गया।जानकारों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टरों के पैर फैलाने का मुख्य कारण ग्रामीण इलाकों मे खुले उपस्वास्थ्य केंद्रों का सही ढंग से संचालन नही होना एमपीडब्ल्यू बहुउद्देश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता व (ग्राम पंचायतों में पदस्थ नर्स) मितानिन द्वारा ग्रामीणों में जागरूकता नही ला पाना है।ऐसे में ग्रामीण इलाकों में बिना डिग्री चिकित्सक द्वारा बगैर मान्यता संचालित दुकानदारी को देखकर लगता है प्रशासन को ऐसे चिकित्सकों के हाथों उपचार के नाम पर किसी गहरी घटना के होने का इंतजार है।


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image