भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने जारी किया घंटाघर की महिलाओं के लिए बयान

लखनऊ


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने जारी किया घंटाघर की महिलाओं के लिए बयान


इस आंदोलन के खिलाफ हम भी अब उतारने वाले हैं सड़कों पर


शासन ने किया था चंद्रशेखर रावण को नज़रबंद, नहीं दी थी घंटाघर जाने की अनुमति


घंटाघर प्रोटस्ट से चंद्रशेखर रावण से मिलने पहूंची थी समाज सेविका हिना खान 


हिना खान के मोबाइल से चंद्रशेखर रावण ने जारी किया महिलाओं के लिए अपना बयान


मैं CAA व NRC के खिलाफ घंटाघर प्रोटस्ट में लेना चाहता था हिस्सा


यहीं से बैठ कर अपनी बहनों, माताओं व बच्चो को ये मैसेज देना चाहता हूँ कि मैं आपके साथ हूँ


ये बेटियां अपने देश को बचाएंगी, अपने मुल्क को बचाएंगी 


आप लोगों को सलाम क्योंकि सबसे पहले इस आंदोलन में आप हैं


हम लोगों ने पहले भी आंदोलन करके अंग्रेजों को भगाया था अब इन काले अंग्रेजों को भगाएंगे जो देश की एकता को तोड़ रहे हैं


इस आंदोलन को आप लोग जारी रखिये हम खुद भी अब सड़कों पर उतारने वाले हैं


उत्तर प्रदेश की जनता से अपील है इस आंदोलन का हिस्सा बनें और सड़कों पर उतरें


हम उत्तर प्रदेश की जनता के साथ हैं और ये जनता है ये बनाना भी जानती है और बिगाड़ना भी जानती है।