भारत सरकार ने मास्क और सेनिटाइजर की कीमत तय की
दो प्लाई मास्क की खुदरा कीमत ₹8
तीन प्लाई मास्क की खुदरा कीमत ₹12
हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत ₹100
ये कीमते 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी
इसके ऊपर कोई भी अगर मास्क और सेनिटाइजर का अनुचित मूल्य वसूलता है तो जिले के डीएम और पास के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।