बड़ी ख़बरें.....

बड़ी ख़बरें................


दि - बिटकॉइन टाइप करेंसी समर्थकों को राहत, बिटकॉइन, क्रिप्टो करेंसी पर SC से राहत, RBI के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया, बैंकिंग लेनदेन में पूरी तरह पाबंदी लगाई थी, बिटकॉइन,बाकी क्रिप्टो करेंसी पर लगी थी रोक, RBI के अप्रैल 2018 के आदेश को ख़ारिज किया, यह बहुत सख्त कदम है- सुप्रीम कोर्ट.


दि - इटली के 21 नागरिकों की जांच की गई, 15 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, इटली के 14 नागरिकों में कोरोना की पुष्टि, 1 भारतीय में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, ITBP कैंप में रखे गए हैं इटली के नागरिक.


दिल्ली - ताहिर हुसैन को याचिका पर सुनवाई टली, दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर को याचिका, अग्रिम ज़मानत याचिका पर सुनवाई टली, जमानत याचिका पर कल 2 बजे सुनवाई, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के SIT से मांगा जवाब, ताहिर के खिलाफ कड़कड़डुमा कोर्ट में नारेबाजी।


दिल्ली -  राज्यसभा में दिया कार्य स्थगन का नोटिस, रामगोपाल यादव,जावेद अली ने दिया नोटिस, दिल्ली हिंसा पर दिया कार्य स्थगन का नोटिस।


दिल्ली - उन्नाव रेपकांड मामले में सुनवाई, पीड़िता के पिता की हत्या का मामला, दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई, कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी माना गया, कुलदीप सेंगर 120B के तहत दोषी करार, कुलदीप सेंगर और उसका भाई दोषी करार, पिता की हत्या के मामले में दोषी करार, हत्या मामले में 2 पुलिस वाले दोषी, SHO अशोक भदौरिया दोषी करार, सब इंस्पेक्टर केपी सिंह दोषी करार, 120B ,304 व अन्य धारा के तहत दोषी, कोर्ट ने मामले में 4 लोगों को बरी किया, टिंकू सिंह, शरदवीर, अमीर, सोनू सिंह बरी, सिपाही आमिर खान को बरी किया गया, सबूतों के आधार पर बरी किया गया, 12 मार्च को सजा पर बहस की जाएगी.


लखनऊ -  सपा शासन में जल निगम भर्ती का मामला, भर्ती रद्द होने के बाद अब होगी एफआईआर, अब अभ्यर्थियो पर दर्ज होगी एफआईआर, जिनके अंक बढ़ाए गए उनपर होगी कार्रवाई, 175 अभ्यर्थियों पर की जाएगी एफआईआर, खर्च हुई धनराशि तत्कालीन अफसर,कर्मचारियों से वसूल होगी।


लखनऊ - सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर. सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने बनाया ट्रस्ट, ज़ुफर फारूकी होंगे ट्रस्ट के अध्यक्ष, 5 मार्च को होगा ट्रस्ट का एलान, निर्माण के लिए बनाया गया ट्रस्ट, ट्रस्ट में 10 लोग हो सकते शामिल, 
6 सदस्य सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड से होंगे, 1 कानूनी जानकार सदस्य होगा, 1 सरकार की तरफ से होगा सदस्य, 2 मुस्लिम स्कॉलर/सामाजिक कार्यकर्ता होंगे-सूत्र.


लखनऊ - यूपी में होली को लेकर विशेष सतर्कता, यूपी में सभी डीएम, SSP की छुट्टियों पर रोक, बिना पूर्व अनुमति जिला नहीं छोड़ सकेंगे, कानून व्यवस्था के मद्देनजर छुट्टियों पर रोक, मुख्य सचिव,ACS गृह से अनुमति लेनी होगी, सरकार का आदेश पुलिस कमिश्नरों पर भी लागू, पुलिस अफसर ACS गृह और DGP को बताएंगे, मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जारी किए आदेश, मुख्यमंत्री की वीसी में कल हुआ था फैसला.


प्रयागराज - सीएए और एनआरसी के विरोध का मामला, 100 नामजद,250 प्रदर्शनकारियों पर FIR दर्ज, 50 महिलाएं और 200 पुरुष पर एफआईआर, 144 के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज, मंसूर अली पार्क में 53 दिनों से चल रहा प्रदर्शन, खुल्दाबाद में अटाला चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराई.


सिद्धार्थनग - 2 विभागीय कर्मचारियों ने चिकित्सक को पीटा, पुरानी रंजिश को लेकर में जमकर पीटा गया, मुड़िला स्थित चिकित्सक के आवास पर पीटा, सदर थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा, मामले में दोनों आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, सदर थानाक्षेत्र के मुड़िला की घटना.


हमीरपुर- जिला पंचायत लेखाकार का बड़ा कारनामा, लेखाकार मेघवा प्रजापति ने किया घोटाला, लेखाकार ने 338000 का किया घोटाला, ARTO कार्यालय में लेखाकार पद पर तैनात हैं, ऑडिट के दौरान मामले का हुआ खुलासा, एआरटीओ ने लेखाकार पर केस कराया, सदर पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई।


➡कानपुर देहात- अंगदपुर गांव के देशी शराब ठेके पर छापेमारी, ठेके के अंदर बनाई जा रही थी अवैध शराब, खाली क्वार्टर, ढक्कन, 20 पेटी शराब बरामद, 3 दर्जन शराब के भरे क्वार्टर किए बरामद, तीनों को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला।


कानपुर देहात- सपा नेता वीर सिंह यादव की दबंगई, अवैध खनन की शिकायत करने पर हमला, युवक पर डम्पर से कराया जानलेवा हमला, युवक ने भागकर बचाई अपनी जान, पुलिस ने भाग रहे 2 डंफरो को पकड़ा, अकबरपुर क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर का मामला।


अलीगढ़- विद्युत विभाग के अधिकारियों का कारनामा, कर्मचारियों को जमीन पर बैठाकर ली बैठक, विभाग के अधिकारी खुद ने कुर्सियों पर बैठे, जमीन पर कर्मियों को बैठाकर देते रहे निर्देश, लाल डिग्गी अधीक्षण अभियंता कार्यालय मामला।


➡सुल्तानपुर- मेनका गांधी के दौरे का आखिरी दिन आज, जिला पंचायत पहुंची सांसद मेनका गांधी, ग्रामीण मीडिया कार्यशाला की कर रही अध्यक्षता,डीएम एसपी समेत सैकड़ों पत्रकार हैं मौजूद, सूचना,प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्य्रकम।


कानपुर- विवाद में दबंगों ने घर पर किया पथराव, करीब एक दर्जन लोगों ने मचाया तांडव, घर में पत्थर और पेट्रोल से बोतले फेंका, दबंग शीलू यादव,जितेंद्र यादव ने किया हमला, नौबस्ता क्षेत्र के चंदीपुरवा का पूरा मामला।


अलीगढ़- डांट से क्षुब्ध होकर किशोरी ने की आत्महत्या, टीवी देखने के दौरान भाइयों ने डांटा था, घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, थाना क्वार्सी इलाके के रामनगर की घटना।


पीलीभीत- संदिग्ध हालत में लटका मिला युवक का शव, डीएम आवास के पीछे पेड़ से लटका मिला शव, कर्मचारी कॉलोनी में रहता था मृतक युवक, जिला पंचायत में सफाईकर्मी था युवक, पीलीभीत के डीएम आवास के पास का मामला।


बाराबंकी- अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान, रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस को सफलता, करीब 30 लाख कीमत की शराब बरामद, 700 पेटी शराब बरामद, ट्रक का चालक गिरफ्तार, रामसनेही घाट क्षेत्र के एनएच- 28 का मामला।


वाराण - वाराणसी डीआरआई को मिली बड़ी सफलता, दीनदयाल उपाध्याय एक्सप्रेस से पकड़ा ड्रक्स, करीब 15 करोड़ रुपए कीमती ड्रग्स हुआ बरामद, 3 अभियुक्त को डीआरआई टीम ने हिरासत में लिया, दिल्ली-कोलकाता से मलेशिया ले जाया जा रहा था।


बुलंदशहर- युवक की नेगेटिव आई ब्लड सैम्पल रिपोर्ट, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की निगरानी रखे गए, बुलंदशहर जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस, फिलहाल सभी को रिपोर्ट आने का इंतज़ार।


बदायूं- भारी तादाद में देशी शराब के पाउच बरामद, शराब के ऊपर भरी थी सन्तरे की पेटी, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, बिसौली थाना क्षेत्र का मामला।


बिजनौर- मधुमक्खियों ने देव स्थल पर किया हमला, दो दर्जन के करीब लोगों को मारा डंक, भगदड़ में दो महिलाएं हुई बेहोश, हीमपुरदीपा के अजपूरा जट का मामला।


रायबरेली- तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर, बुजुर्ग महिला को मारी जोरदार टक्कर, हाथऔर पैर टूटे,जिला अस्पताल में भर्ती, मिलएरिया के मालिन का पुरवा की घटना।


मेरठ हवाई पट्टी पर राज्यपाल का विमान लैंड, राज्यपाल का काफिला मुजफ्फरनगर रवाना, मुजफ्फरनगर में राज्यपाल के हैं कई कार्यक्रम, परतापुर हवाई पट्टी पर पहुंचा था राजकीय विमान।


➡हमीरपुर - अवैध चल रही आटा फैक्ट्री पर छापेमारी, छापेमारी में 25 कुंतल आटा हुआ सील, मिलावटी के शक पर विभाग ने सैम्पल लिया, मां अम्बे ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से आटा, थाना मुस्करा इलाके का मामला.


➡गाजियाबाद- 2 शातिर चोरों को किया गया अरेस्ट, ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने किया अरेस्ट, 10 एलईडी, ऑटो रिक्शा, असलहा बरामद।


➡वाराणसी - वाराणसी डीआरआई को मिली बड़ी सफलता, दीनदयाल उपाध्याय एक्सप्रेस से पकड़ा ड्रक्स, करीब 15 करोड़ रुपए कीमती ड्रग्स  बरामद, 3 अभियुक्त को DRI टीम ने हिरासत में लिया, दिल्ली-कोलकाता से मलेशिया ले जा रहे थे.


➡कौशांबी - कड़ाधाम दर्शन को आए श्रद्धालु की मिली लाश, 3 दिन बाद गंगा में उतराता मिला शव, मिर्जापुर से परिवार समेत आया था मृतक, शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कड़ाधाम कोतवाली के कुबरीघाट का मामला.


➡कौशाम्बी - किसान के खाते से शातिर ने चार लाख 50 हजार रुपए निकाले, शातिर ने बैंक कर्मी बनने के बाद पिन कोड पूंछा, खाता नंबर,एटीएम कार्ड का पिन कोड जाना, मंझनपुर कोतवाली के मानपुर गांव का मामला.


➡हरदोई - कोरोना वायरस को लेकर विभाग अलर्ट, जिले में 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया, बाहर से आए 3 लोगों पर विभाग की निगरानी में, अभी तक नहीं मिला कोई लक्षण- सीएमओ.


➡बुलंदशहर - 25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गैंगरेप मामले में दो वर्ष से फरार था, खुर्जा पुलिस राय चंद गेट के पास से गिरफ्तार, इनामी बदमाश को किया गया गिरफ्तार.


➡गाजियाबाद - वसुंधरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र बलियान निलंबित, पिछले 1 साल में 121 दोपहिया, 30 कार चोरी, मामले में मात्र 5 दोपहिया वाहन किए बरामद, लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने किया निलंबित.


➡चित्रकूट - हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल मामला, खबर चलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी विमलेश पांडेय को किया गिरफ्तार, आरोपी से असलहा बरामद कर की कार्रवाई, मऊ थाना क्षेत्र के पिपरौंद गांव का मामला.


➡कानपुर -  दारोगा का महिला अपराध मुद्दे पर गंदा मजाक, पीड़िता के बयान पर दिया अजीबो गरीब जवाब, मैं कोरोना वायरस से पीड़ित हो गया हूं - दारोगा, मेरे स्वास्थ्य की रक्षा हनुमान जी करेंगे - दारोगा, 
दारोगा राम आसरे त्रिपाठी का ऑडियो हुआ वायरल.


➡बुलंदशहर - गौकशी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा, भीड़ ने पीड़ित युवकों को लाठी-डंडों से पीटा, पुलिस पहले ही दर्ज कर चुकी एफआईआर, 2 युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल, सिकन्द्राबाद के हमीदपुर के पास का मामला.