अखिलेश यादव वैश्विक महामारी ने लोगो की जान ली है समाजवादी कार्यकर्ताओ व जनता से अपील करते है  जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले 

अखिलेश यादव


वैश्विक महामारी ने लोगो की जान ली है


समाजवादी कार्यकर्ताओ व जनता से अपील करते है 


जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले 


कार्यकर्ताओ से मैं कहना चाहूंगा कि अगर किसी परेशान की मदद हो सके तो करे


सपा के सारे कार्यक्रम फिलहाल के लिए निरस्त कर दिए है


ये सरकार निर्णय न लेने वाली सरकार है


इसी का परिणाम है कि कई चीजों में नम्बर वन है
।आज के विज्ञापन मैंने देखे सरकार गन्ने का भुगतान सबसे पहले दिखाती है


लेकिन सरकार ये क्यो नही दिखा रही है कि गन्ना का कितना भुगतान बकाया गई


सबसे पहले सरकार अपना घोषणा पत्र पलटकर देखे


तीन सालो में गुंडा राज भ्रस्टाचार बढ़ गया है


सभी कॉलेजो विश्वविद्यालय  में वाईफाई फ्री कर दिया जाएगा


सीएम आवास के अलावा कहाँ वे फाई है सरकार बताये


अस्पतालों में लंबी लंबी लाइन लगी है दवाएं नही है


इस महामारी के लिए क्या उपाय है समझ सकते है


किसान इस सरकार में सबसे ज्यादा आत्महत्या कर रहे है


जिन किसानों को भरिस था कर्ज माफ होगा फसल का पैसा मिलेगा उन्हें कुछ नही मिला परेशान होकर आत्म करली


65 किसानों ने एक जिले में आत्महत्या करली है


सबसे प्रिय काम गौ शाला का है जो बजट आपने रखा है तो बजट बढ़ाया जाए तभी गौ सेवा हो पाएगी


मैं सरकार से जानना चाहता हु कितने प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारा है कौन सी बैंक ने पैसा दिया है


इन्वेस्टर्स मीट के वारे में भी सरकार बताये,उसके बाद डिफेंश एक्सपो के बारे में बताए


लखनऊ के आसपास महिला सुरक्षा का कितना काम किया है उन्नाव में क्या हुआ है


समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे समाजवादी सरकार ने जमीन ली थी तब बन रहा है


लखनऊ के किसान पथ आज भी बनने का इंतजार कर रहा है


मेट्रो पर तो योगी जी को सच बोलना चाहिए 


वह  जनता को बताते की गोरखपुर में मेट्रो कब बनेगी


नही तो समाजवादी बताएंगे कि गोरखपुर में मेट्रो कब बनेगी


मुरादाबाद कुशीनगर में में रन वे स्ट्रीट बनकर तैयार है लेकिन उसपर हवाई सुविधा कब शुरू होगी


 लखनऊ में समाजवादी सरकार का काम काज दिख रहा है।।


इनकी सरकार में सिर्फ सांड दिखाई पड़ते है


25 हजार बैंक ब्राँच खोलने का दावा किया था सरकार ने 


लेकिन सबको पता है कि बैंके खुल रही है या बंद हो रही है


इनकी सरकार की सबसे बडी उपलब्धि है 300 से ज्यादा विधायको को दुःखी करना है


दंगा भाजपा सिर्फ अपने फायदे के लिए करवाती है


 भाजपा सरकार झूठ बोलने में नम्बर वन-अखिलेश


सीबीआई मामलों से उत्पीड़न के मामले में सरकार नम्बर वन-अखिलेश


अभी भी सरकार समाजवादियों के काम को अपना काम बता रही है


देश के प्रधानमंत्री के नाम पर बटेश्वर में काम करना चाहिए था लेकिन नही किए


2022 में सपा की 351 सीटें आएगी


पोस्टर के मामले में सरकार ने स्वीकार कर लिया कि असंवैधानिक तरीके से उन्होंने पोस्टर लागये


सरकार बताये की पुलिस के लिए कितनी गाड़िया खरीदी कितनी एम्बुलेंस खरीदी गई कितना इंफरटेक्चर बढा


काले झंडे दिखाने के मामले पर सीएम योगी से फोन पर हुई बात स्वीकारी-अखिलेश यादव


सीएम योगी ने हमने से कहा कि अपने कार्यकर्ताओं को समझा लीजिए-अखिलेश


फोन पर मैंने एक बात और कही थी कि आजम खां साहब के ऊपर गलत तरीके कार्रवाई हो रही उसे देखवा ले


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image