Lucknow... 

1:-  Lucknow... 



6 PCS अफ़सरों से CBI करेगी पूछताछ,2015 बैच के अफ़सरों का इंटरव्यू के बढ़ा दिया गया था नम्बर,CBI जांच में PCS अफ़सरों के ख़िलाफ़ मिले है अहम सबूत,सभी 6 अफ़सरों को CBI पूछताछ के लिए तलब करेगी,6 अफ़सरों के इंटरव्यू नम्बर बढ़ाने में सचिव ने किया था मदद.


 


2:- लखनऊ:-कांग्रेस से निष्कासित 10 नेताओं का पार्टी में वापसी का संकेत,पार्टी सूत्र के मुताबिक 5 वरिष्ठ नेताओं वापसी के पत्र तैयार कर लिया गया है,हाई कमान की स्वीकृति के बाद वरिष्ठ नेता रामकृष्ण, उदय नारायण, संजय दीक्षित और संजय लोधी की वापसी होगी।



3:- लख़नऊ: यूपी पहले राज्य होगा, जहां बीयर के साथ अब अंग्रेजी शराब की केन में उपलब्ध होगी..नई आबकारी नीति में देसी शराब की बिक्री टेट्रा पैक में और अंग्रेजी शराब की बिक्री कैन में किए जाने को मंजूरी दी गई है,अंग्रेजी शराब की बिक्री के लिए ऐल्युमिनियम से बने केन में करने की मंजूरी दी गई है,ऐल्युमिनियम से बने केन में शराब की पैकिंग पर्यावरण के भी अनुकूल है,आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक केन में पैकिंग होने से जहां उसमें मिलावट की आशंका खत्म हो जाएगी ,साथ ही कंपनियों को ब्रेकेज से होने वाले घाटे से मुक्ति मिलेगी। शराब की पैकिंग में आने वाला खर्च भी कम होगा,कांच की बोतल की अपेक्षा ऐल्युमिनियम के केन की कीमत बहुत कम होगी।


 


4 :- लखनऊ :- सीएम योगी आदित्यनाथ ने


जल निगम के 1188 नियुक्तियां को किया रद्द!


एसआईटी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई!


जल निगम  में  853 जेई 335 बाबुओं की हुई थी भर्ती!


सपा सरकार के दौरान आजम खान के मंत्री रहते हुई थी भर्ती,2016 में रिक्त  जेई और लिपिक के पद पर हुई थी भर्ती,ये सभी वर्तमान में जल निगम में तैनात थे



5 :- लखनऊ :- शहर में 5 से 7 मार्च तक बदली बारिश के आसार हैं,मौसम विज्ञानियों के अनुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के साथ निचले स्तर पर सक्रिय पूर्वी हवाओं के असर से 5 मार्च को बदली और बारिश हो सकती है,यह सिलसिला 7 मार्च तक जारी रह सकता है, हालांकि अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा।



6 :- लखनऊ :- समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को सीतापुर जेल से सुनवाई के लिए रामपुर ले जाया गया।



7 :- लखनऊ :- बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद मिश्रा ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया



8 :- लखनऊ :- दिव्यांगजनों के लिए 3 शिक्षण केंद्र खोलेगी यूपी सरकार, दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं के लिए बरेली में 3 शिक्षण केंद्र खोलेगी प्रदेश सरकार, सीएम योगी ने इसके लिए निशुल्क भूमि देने के प्रस्ताव को दी मंजूरी



9 :- लखनऊ :- यूपी बार काउंसिल की मीटिंग शुरू हुई, ब्रजेश पाठक के आवास पर मीटिंग शुरू, वकीलों की समस्याओं को लेकर चर्चा...



10:-लखनऊ:- मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी का कार्यक्रम, 11 बजे प्रेसवार्ता करेंगे सतीश द्विवेदी, शैक्षिक तकनीकी संस्थान निशातगंज में पीसी।


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image