स्वच्छ भारत के लिए 12300 करोड का बजट

बजट  अपडेट



स्वच्छ भारत के लिए 12300 करोड का बजट


 2025 तक टीवी को खत्म करने का लक्ष्य 


किसानों के लिए 16 बड़े ऐलान


 किसान रेल और उड़ान सेवा शुरू होगी पीएम कुसुम स्कीम के जरिए सोलर पंप किसानों को दिए जाएंगे 2025 तक किसानों की आमदनी डबल करने की योजना 


भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है


 जीएसटी का आसान वर्जन आएगा


 हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा


 6000 किलोमीटर हाईवे 2024 तक बनेंगे 


100 से ज्यादा नए एयरपोर्ट की योजना


 जिला निर्यात की दृष्टि से एक्सपोर्ट हब बनेंगे 27000 करोड़ इसके लिए दिए गए



 इंफ्रास्ट्रक्चर पर 5 साल में 100 लाख करोड़ निवेश होगा इसमें हाउसिंग स्वच्छ पानी हेल्थ केयर शिक्षण संस्थान रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट आदि शामिल है



 मानव रहित रेलवे लाइन पूरी तरह खत्म हो चुकी है 27000 किलोमीटर रेल लाइन का इलेक्ट्रॉनिकेशन होगा



 मुंबई से अहमदाबाद के लिए हाई स्पीड रेल लाइन का कार्य तेज किया जाएगा 



बुलेट ट्रेन की योजना इस बजट में की गई है



 बेरोजगार इंजीनियरों को इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में इंटर्नशिप


 बैंक डूबा तो 5 लाख तक रकम सुरक्षित रहेगी



 5 लाख इनकम पर इंश्योरेंस कवर मिलेगा



 बड़े शहरों में हवा साफ करने के लिए 44 सौ करोड़ 



नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन ऑनलाइन परीक्षा के लिए किया जाएगा


 आइटीबीपी बैंक का सरकारी हिस्सा बेचा जाएगा 



लद्दाख के लिए 5958 करोड़ का ऐलान 


सीनियर सिटीजन के लिए 9500 करोड़ का ऐलान



 मां बनने की उम्र बढ़ाने की चर्चा


 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चरल बनाने का प्रस्ताव



 6 लाख आंगनबाड़ियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे



 पोषण संबंधी कार्यक्रम के लिए 35600 करोड़ का प्रस्ताव


 महिला विशिष्ट कार्यक्रम के लिए 28600 करोड़ का प्रावधान


 एलआईसी का आईपीओ आएगा और इसकी हिस्सेदारी बेची जाएगी


वित्त मंत्री ने बजट में इनकम टैक्स का कायापलट कर दिया है. टैक्स स्लैब को 6 स्लैब में बांटा गया है. अब 5 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 


सरकार के बड़े बदलाव के बाद अब ऐसा होगा नया टैक्स स्लैब:-


पहला- 2.5 से 5 लाख तक की कमाई पर 5%  टैक्स  दूसरा- 5 से 7.5 लाख तक की कमाई पर 10% टैक्स तीसरा- 7.5 से 10 लाख रुपये तक की कमाई पर 15% टैक्स चौथा- 10 से 12.5 लाख तक की कमाई पर 20% टैक्स  पांचवा- 12.5 से 15 लाख तक की कमाई पर 25% टैक्स  छठा- 15 लाख और अधिक से ऊपर की कमाई पर 30% टैक्स


टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव


 टैक्स स्लैब 6 पार्ट में बांटा गया पांच लाख तक कोई टैक्स नहीं