सेक्टर 32 के पीजी मैं आग लगने से 2 लड़कियों की मौत एक ने छलांग लगाकर बचाई जान

Big Breaking chandigarh: -सेक्टर 32 के पीजी मैं आग लगने से 2 लड़कियों की मौत एक ने छलांग लगाकर बचाई जान


 


चंडीगढ़।
सेक्टर 32 के पीजी में लगी आग में जल कर 2 लड़कियों की मौत एक ने पी जी की छत से कूदकर बचाई जान। सेक्टर 32d स्थित हाउस नंबर 3325 की घटना। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की 4 छोटी गाड़ियों समय एक बड़ा फायर टेंडर मौके पर भेजा गया है। घटना के बाद सभी बच्चियों को सेक्टर 32 अस्पताल में पहुंचाया गया है।जहां डॉक्टरों ने तीन लड़कियों को मृत घोषित कर दिया है।मरने वाले तीनों लड़कियों की उम्र 17 से 22 के बीच बताई जा रही है।