रेल पटरी में दरार आने से घंटे भर खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस

रेल पटरी में दरार आने से घंटे भर खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस

बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड के बछवाड़ा जंक्शन के पश्चिम गुमटी संख्या 22 बी के समीप शुक्रवार की अहले सुबह रेल पटरी में दरार आ जाने के कारण बड़ी रेल दुर्घटना होने से बची। रेल कर्मीयों की सतर्कता के कारण रेल ट्रेक को जल्द ठीक किया गया।  बताते चले कि बछवाड़ा रेलवे जंक्शन के पश्चिमी छोर के  गुमटी संख्या 22 बी के समीप बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड पर शुक्रवार की अहले सुबह रेलवे लाईन की ज्वाइंट से नट ढ़ीली हो गई जिस कारण पटरी में दरार आ गया। रेल कर्मी गैंगमेंन ने पेट्रोलिंग के दौरान जब गुमटी संख्या 22 बी के समीप पहुंचा तो देखा कि रेलवे लाइन की ज्वाइंट पोइंट के समीप नट खुलने की स्थिति में है। खतरे का अभास होते ही इसकी सूचना बछवाड़ा स्टेशन मास्टर को दिया। सूचना मिलते ही रेल कर्मी हरकत में आयी एवं बछवाड़ा स्टेशन मास्टर अमन कुमार.आरपीएफ इंस्पेक्टर उमाकांत,रेल परिचालन विभाग समेत अन्य रेल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे पटरी को मरम्मती किया गया। रेल ट्रेक पर दरार आने के कारण 12424 राजधानी एक्सप्रेस जो दिल्ली से डिब्रुगढ़ जाने वाली विद्यापति रेलवे स्टेशन पर तथा 20504 राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मोहद्दीनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। करीब आधे घंटे के बाद रेल कर्मियों द्वारा रेल ट्रेक ठीक कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। मामले को लेकर स्टेशन मास्टर अमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार के अहले सुबह गैंग मैन के द्वारा रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी गई है उसे ऑपरेटर व अन्य रेल कर्मीयों की सहायता से मरम्मती कर परिचालन शुरू किया गया।


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image