पटपड़गं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र(57) से प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट एवं निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल प्रसाद का नारा_"आंदोलन जीतेगा, केजरी सिसोदिया हारेगा"

पटपड़गं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र(57) से प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट एवं निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल प्रसाद का नारा_"आंदोलन जीतेगा, केजरी सिसोदिया हारेगा"


पटपड़गंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास एवं जनता के मूलभूत आवश्यकताओं के त्वरित समाधान हेतु संकल्पित गोपाल प्रसाद ने महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं:-
1. सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर तीन , मंडावली में दो वर्ष       विद्यालय  प्रबंधन समिति के सदस्य होने के क्रम में प्राप्त अनुभव के आधार पर मेरा संकल्प है कि सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नेताओं, अफसरों के बच्चों को पढ़ाना अनिवार्य हो ताकि सरकारी शिक्षा की स्थिति एवं गुणवत्ता में आमूलचूल परिवर्तन हो सके। केजरीवाल की तरह नहीं जो अपने बच्चे को सरकारी विद्यालय में पढ़ाने के बजाय DPS नोएडा में पढ़ाते हैं।
2. अशिक्षा, लचर स्वास्थय व्यवस्था , कुपोषण, गरीबी, महंगाई, निजी स्कूलों और अस्पतालों, फैक्ट्रियों, दुकानों, कार्यालयों में कार्यरत श्रमिकों को शोषण से बचाकर सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाना।
3. अपने क्षेत्र में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जनता को अवगत कराना एवं वास्तविक सुपात्र लाभुकों के समक्ष आनेवाली कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से समय समय पर विभिन्न वार्डों में शिविर का आयोजन करवाना।
4. शिक्षित बेरोजगारों, विधवाओं, विकलांगों, वृद्धों के भत्ता में बढ़ोतरी हेतु क्रियान्वयन।
5. स्वरोजगार एवं निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्लेसमेंट शिविर का आयोजन करवाना।
6. विद्यार्थियों एवं बीपीएल कार्डधारियों को मुफ्त बस पास की सुविधा।
7. आंगनवाड़ियों, आशा बहुओं, रसोइया एवं कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम वेतन के साथ साथ अन्य सुविधाएं यथा प्रॉविडेंट फंड, बोनस, ईएसआई, बीमा की मांग पर अमल करवाना तथा रेहड़ी पटरी वालों, ऑटो चालकों के हितों का पूर्ण संरक्षण।
8.सरकारी विद्यालयों के मिड डे मील की गुणवत्ता बढ़ाकर कुपोषित बच्चों के सशक्तिकरण पर अमल करवाना।
9. बीपीएल एवं एपीएल कार्डधारकों को सरकारी राशन दुकानों में चीनी, नमक एवं अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु प्रयास करना।
10. दिल्ली के किराएदारों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी योजना का लाभ नहीं मिल पाने के मूल कारण रेंट एग्रीमेंट तथा पानी, बिजली, टेलीफोन के बिल की रसीद देने की अनिवार्यता खत्म करवाना ताकि इसका लाभ बड़ी संख्या में उन सभी किराएदारों  को भी मिल सके ,जो इसके हकदार हैं।
11. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति एवं जल की आपूर्ति बाधित होने की समस्या के निराकरण और जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु हेल्पलाइन नंबर प्रारंभ करवाना तथा पुराने पाईप को बदलवाना।
12. तालाबों, झीलों एवं पार्कों  को अतिक्रमण मुक्त करवाकर उसके रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण और वृक्षारोपण करके जनसहयोग से स्वच्छता अभियान प्रारंभ करना।
13. स्वराज के सिद्धांत पर पूर्णतः अमल करते हुए पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में  विद्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल, डिस्पेंसरी, पुस्तकालय, मनोरंजन कक्ष, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी, प्याऊ, शौचालय, मूत्रालय की आवश्यकतानुसार वृद्धि जनता से संवाद करके करूंगा।
14. शपथपत्र के माध्यम से संकल्प लेता हूं कि जीतने के बाद किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा तथा पार्टी लेस डेमोक्रेसी की अवधारणा को मजबूत करने पर अमल करेंगे। जनहित को प्राथमिकता देते हुए कर्तव्य मानते हुए पालन करूंगा।
15. सभी नागरिकों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा देना राज्य सरकार अपनी जिम्मेवारी माने तथा फीस वृद्धि पर अंकुश लगाए।
16. शपथ पत्र के माध्यम से संकल्प लेता हूं कि जीतने के बाद अवैध तरीके से संपत्ति में बढ़ोतरी नहीं करूंगा।
17. शपथपत्र के माध्यम से संकल्प लेता हूं कि पटपड़गंज के सभी नागरिकों के सुख की घड़ी में  बेशक ना आ पाऊं पर दुःख या संकट की घड़ी में हमेशा साथ रहूंगा।यह भी वचन देता हूं कि हमेशा पीड़ितों के पक्ष में खड़ा रहूंगा, बेशक मेरी जान क्यों ना चली जाए। तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित।
18. शपथ पत्र के माध्यम से संकल्प लेता हूं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शंखनाद करूंगा, भ्रष्टाचारियों का पर्दाफाश करूंगा, बेशक वह कितना भी रसूख वाला व्यक्ति क्यों ना हो।
19. शपथपत्र के माध्यम से संकल्प लेता हूं कि जनता को संविधान की जानकारी, उसके मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक करने के साथ साथ सूचना का अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से शासन प्रशासन में पारदर्शिता के नए कीर्तिमान बनाऊंगा।
20. व्यापारियों के हित में व्यापार की आवश्यकता के मद्देनजर  संबंधित सभी विभागों की एकल खिड़की प्रणाली की शुरुआत करूंगा तथा  व्यापार संवर्धन परिषद के गठन करवाने हेतु प्रयास करूंगा जो पिछली सरकार ने शुरू किया था और आम आदमी पार्टी की सरकार ने उसे ठंढे बस्ते में डाल दिया है।
21. पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले मंडावली, चंद्र विहार, रेलवे कॉलोनी, पंडित मोहल्ला, जोशी कॉलोनी, मधु विहार, आई पी एक्सटेंशन स्थित सभी सोसाईटी, मयूर विहार फेज वन एवं फेज टू, पांडव नगर, ईस्ट विनोद नगर, वेस्ट विनोद नगर, खिचड़ीपुर आदि इलाकों में  जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु समस्या निवारण के लिए सुझाव केंद्रों की स्थापना एवं उसका प्रभार RWA एसोशिएशन को दूंगा।
22. अपने विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले सभी थाना प्रभारी के साथ मिलकर वाद विवाद सुलझाने , अपराध पर नियंत्रण, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, महिला सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने और शांति, सद्भाव, सौहार्दता कायम करने हेतु पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन प्रतिमाह करूंगा।
              अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि 8 फरवरी 2020 को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर  मंडावली निवासी गोपाल प्रसाद आरटीआई एक्विस्ट को भारी बहुमत से विजयी बनावें।