नयी सरकार बनने के पहले दिन से केजरीवाल सरकार जुटी अपनी 10 गारंटी पूरी करने में।
पहले चरण में 1 लाख 40 हजार CCTV लगाने का काम पूरा। दूसरे चरण का काम जल्दी ही शुरू। अगस्त तक लग जायेंगे 1 लाख 40 हजार और कैमरे।
पूरी दिल्ली को WiFi से लैस करने का काम भी तेज। 2500 WiFi लगे, 1100 शुरू, जून तक लग जायेंगे 11000 हॉटस्पॉट।
ई बसों की टेंडर जारी करने की प्रक्रिया तेज।