कामान्ध युवक ने 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का किया प्रयास
पॉक्सो एक्ट के तहत कछौना कोतवाली में पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
*कछौना(हरदोई):* कोतवाली कछौना की ग्राम सभा टिकारी में एक कामान्ध युवक ने पांच वर्षीय बच्ची को नमकीन खिलाने के बहाने से खेतों में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची की चीख पुकार से ग्रामीणों ने उस कामान्ध युवक को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाक धारा 354 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
बताते चले कि पांच वर्षीय बालिका गाँव में खेल रही थी। इसी दौरान गाँव का 20 वर्षीय कामान्ध युवक बालिका को नमकीन खिलाने का लालच देकर खेतों की तरफ ले गया। जहाँ पर गलत नियत से उसके साथ गलत व्यवहार करने का प्रयास किया। बच्ची घबराकर चीखपुकार करने लगी। चीख पुकार पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस घटना से बालिका काफी भयभीत है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।