दिल्ली हिंसा : CM केजरीवाल का ऐलान- घायलों को मुफ्त इलाज, मृतकों के परिजनों को देंगे 10-10 लाख रुपये

दिल्ली हिंसा : CM केजरीवाल का ऐलान- घायलों को मुफ्त इलाज, मृतकों के परिजनों को देंगे 10-10 लाख रुपये
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे._
केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि दिव्यांग हुए लोगों को 5 लाख, जिनका घर जला उन्हें 5 लाख और नाबालिग मृतकों के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने रिक्शा नुकसान पर 25 हजार और हिंसा में अनाथ हुए बच्चों को 3 लाख रुपये देने का ऐलान किया. वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली के हालातों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा फिर चाहे वो मेरी ही पार्टी से क्यों ना हो._