बलात्कार की शिकार हुई 7 वर्षीय सुल्तानपुर की बेटी हॉस्पिटल से हुई डिस्चार्ज
हमारे द्वारा दवाई, आर्थिक मदद और ठहरने की लखनऊ में व्यवस्था
इस इस 7 वर्षीय बलात्कार की शिकार हुई बेटी की पहचान छुपाई गई है इस 7 वर्षीय बेटी के साथ चार हैवानों द्वारा वहशी ढंग से बलात्कार किया गया था इस बेटी के फ्रंट ओर बैक के प्राइवेट पार्ट फट गए थे केजीएमयू के मशहूर प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर kureel द्वारा इसका ऑपरेशन किया गया अब 1 अप्रैल 2020 को इस को बुलाया गया है अभी यह अपने गांव सुल्तानपुर नहीं जाना चाहते आज मैं और वर्षा वर्मा जी इस परिवार से मिलने गए और डॉक्टर कुरील जी से मिले उन्होंने उनको डिस्चार्ज कर दिया था रुकने की व्यवस्था हमारे द्वारा एक संस्था के सहयोग से, डिस्चार्ज होने के बाद जो दवाई चलनी है उसकी व्यवस्था और ₹3000 की आर्थिक मदद एक दिव्य कोशिश द्वारा प्रभु हनुमान की अनुकंपा से की गई इससे पूर्व भी 2000 की आर्थिक मदद और 5 लोगों के खाने की व्यवस्था प्रसादम विशाल सिंह के सहयोग से की गई थी इस परिवार के रुकने के स्थान को डिस्क्लोज कानूनी व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से नहीं किया जा रहा है 7 वर्ष की बच्ची रो रो कर कहती थी घर ले चलो गांव ले चलो इस बच्चे को देखकर आंखों में आंसू आ रहे थे जब इसको बाढ़ से डिस्चार्ज करके हम लोग लेकर आ रहे थे चलने में बेटी को इतनी दिक्कत थी कि ईश्वर ही मालिक है ईश्वर शीघ्र बच्ची को इस मानसिक परेशानी से निकाले और उसको स्वास्थ्य लाभ करें ऐसी प्रार्थना है
बलात्कार की शिकार हुई 7 वर्षीय सुल्तानपुर की बेटी हॉस्पिटल से हुई डिस्चार्ज