अनूठी मिसाल: बेटे की शादी में दहेज न लेकर ससुर ने बहू को गिफ्ट में दी कार, समाज ने की तारीफ

अनूठी मिसाल: बेटे की शादी में दहेज न लेकर ससुर ने बहू को गिफ्ट में दी कार, समाज ने की तारीफ



राजस्थान के सीकर जिले के रोलसाबसर गांव में अपने बेटे की शादी में एक ससुर ने दहेज न लेकर अपनी बहू को गिफ्ट ( Car Gifted To Daughter in Law ) में कार देकर अनूठी मिसाल पेश की है। इस सराहनीय पहल सेे समाज को एक अच्छा संदेश मिला है। जानकारी के अनुसार फतेहपुर शेखावाटी उपंखड के गांव ढांढ़ण निवासी अध्यापक विद्याधर भास्कर के बेटे भास्कर राम की शादी फतेहपुर के गांव रामगढ़ गुदड़वास के सेवानिवृत सूबेदार राजपाल जाखड की बेटी नीलम जाखड़ के साथ हुई है। विद्याधर भास्कर रोलसाबसर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक में शिक्षक है।


बेटा इंजीनियर, दुल्हन कर रही पढ़ाई
भास्कर राम की शादी 4 फरवरी को हुई थी। वह साफ्टवेयर इंजीनियर है। वहीं दुल्हन नीलम जयपुर के सुबोध कॉलेज से भौतिक शास्त्र में एमएससी की पढ़ाई कर रही है।


समाज को मिला संदेश
विद्याधर भास्कर ने बेटे की शादी में दहेज नहीं लेकर समाज को अच्छा संदेश दिया। साथ ही बहू को मुंह दिखाई में कार गिफ्ट में दी। इस पहल की काफी सराहना हो रही है। शिक्षक विद्याधर भास्कर ने बताया कि परिवार हमेशा से दहेज प्रथा के खिलाफ था। बेटे की शादी बिना दहेज करनी है। इस बात का मन पहले ही बना लिया था।


Popular posts
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
एक अप्रैल से शुरू हो रही जनगणना के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जनगणना आयुक्त की ओर से 31 सवालों की एक लिस्ट जारी की गयी है जो आपसे पूंछे जायें
नागरिकता कानून के विरोध के बीच असम में अब तक 100 गिरफ्तार, 2000 हिरासत में
गंगानगर क्षेत्र में युवक को गोली मारी मौके पर ही मौत मंगल पांडे नगर विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत था युवक